
'सितारे जमीन पर': दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में दिखाई गई आमिर खान की ये फिल्म
क्या है खबर?
आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म काे न सिर्फ दर्शकाें, बल्कि समीक्षकों ने भी जमकर सराहा है। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना चुकी 'सितारे जमीन पर' अब एक खास वजह से चर्चा में आई है। दरअसल, इस फिल्म की स्क्रीनिंग लद्दाख में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे सिनेमा हाॅल में रखी गई थी। यह स्क्रीनिंग ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों और उनके माता-पिता के लिए आयोजित की गई थी।
अनुभव
समुद्रतल से 11,562 फुट की ऊंचाई पर स्थित है ये थिएटर
'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग लद्दाख में 11,562 फीट की ऊंचाई पर स्थित पिक्चर टाइम थिएटर में की गई। मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर कंपनी पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स ने दुनिया के पहले सबसे ऊंचे मूविंग सिनेमा थिएटर को बनाया है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत के हर क्षेत्र के लोगों को डिजिटल सिनेमा का अनुभव देना है। आमिर ने हाल ही में भारतीय फिल्मों के देश के हर कोने तक न पहुंच पाने पर चिंता व्यक्त की थी।
बयान
क्या बोले थिएटर के मालिक?
पिक्चर टाइम के संस्थापक और CEO सुशील चौधरी ने कहा, "ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों और उनके माता-पिता के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में 'सितारे जमीन पर' का प्रदर्शन महज एक शो नहीं है, बल्कि यह इस बात का परिणाम है कि सिनेमा क्या कर सकता है।" फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले यह हर व्यक्ति के लिए फिल्म प्रदर्शनी का एक अनूठा और अलग माध्यम है। इस थिएटर की स्थापना साल 2021 में हुई थी।
उपलब्धि
ये कारनामा करने वाली भी पहली फिल्म है 'सितारे जमीन पर'
बता दें कि 'सितारे जमीन पर' भारत की पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें सभी प्रमुख सुलभता विशेषताएं शामिल हैं। इसमें बंद कैप्शन, ऑडियो डिस्क्रिप्शन और भारतीय सांकेतिक भाषा शामिल हैं, जिसके बाद देखने, सुनने की शक्ति या बोलने की अक्षमता वाले दर्शक भी सम्मान और स्वतंत्रता के साथ फिल्म का आनंद ले सकते हैं। 'सितारे जमीन पर' पहली फिल्म है, जिसने थिएटर रिलीज के लिए तीनों फीचर को एक साथ शामिल किया है।'
फिल्म
कब रिलीज हुई थी 'सितारे जमीन पर'?
'सितारे जमीन पर' 20 जून को रिलीज हुई थी। भारत में इस फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है, वहीं दुनियाभर में इसने अब तक 233 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। आमिर ने खुद इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है। 'सितारे जमीन पर' में आमिर की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है।