Page Loader
कार का बीमा क्लेम करते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा खारिज
कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस बारे में बीमा कंपनी को तत्काल अवगत कराना चाहिए (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार का बीमा क्लेम करते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा खारिज

May 05, 2024
05:23 pm

क्या है खबर?

कार दुर्घटना के समय होने वाले नुकसान से बचने के लिए बीमा लिया जाता है, जिसके कारण हादसे या प्राकृतिक आपदा में गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जाती है। कभी-कभी लापरवाही के कारण आपका बीमा दावा (क्लेम) खारिज हो जाता है, इसलिए किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए आपको दावे की सही प्रक्रिया अपनानी चाहिए। आइये जानते हैं कार बीमा क्लेम प्राप्त करने का सही तरीका क्या है।

तत्काल सूचना 

दुर्घटना की बीमा कंपनी को दें तत्काल सूचना 

कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सबसे पहले अपनी बीमा कंपनी को इसके बारे में तत्काल सूचित कर गाड़ी में हुए नुकसान के बारे में पूरी जानकारी दें। इस दौरान आप कोई जानकारी नहीं छिपाएं क्योंकि बीमा क्लेम करते समय यह उल्टा पड़ सकता है। दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचित करें और जरूरी होने पर प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कराएं। कार में हुए नुकसान और दुर्घटनास्थल की साफ और पर्याप्त तस्वीरें लें। इससे क्लेम मिलने में आसानी रहती है।

दस्तावेज 

आवश्यक दस्तावेज कराएं उपलब्ध 

क्लेम प्रक्रिया जल्दी से निपटाने के लिए आपकी बीमा कंपनी को कुछ दस्तावेजों, बीमा पॉलिसी, प्राथमिकी, कार मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस और कार के रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, की एक कॉपी की आवश्यकता होती है। सभी दस्तावेज पहुंचने से आपको क्लेम जल्दी मिल सकता है। बीमा कंपनी नुकसान का आंकलन कर अग्रिम भुगतान कर सकती है, जिससे आप गाड़ी की मरम्मत तत्काल करवा सकते हैं। इसके अलावा वह मरम्मत के बाद आपके वास्तविक बिल के आधार पर पैसे दे सकती है।