Page Loader
किन-किन बातों से प्रभावित होती इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग गति? जानिए इसे कैसे बढ़ाएं 
इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग गति कई कारणों से प्रभावित होती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

किन-किन बातों से प्रभावित होती इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग गति? जानिए इसे कैसे बढ़ाएं 

Jul 01, 2025
08:55 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। इसके साथ चार्जिंग में लगने वाला ज्यादा समय ग्राहकों में चिंता का विषय बना हुआ है। इसका समधान करने के लिए कार निर्माता फास्ट चार्जिंग से लैस EVs उतार रही हैं, लेकिन जिनमें यह सुविधा नहीं है, उनमें चार्जिंग समय परेशान करता है। EV को चार्ज होने में लगने वाला समय कई कारकों पर निर्भर करता है। आइये जानते हैं इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग गति किन-किन बातों से प्रभावित होती है।

#1

चार्ज की स्थिति  

चार्ज की स्थिति (SoC) का मतलब है कि जब आप अपनी EV को चार्ज करना शुरू करते हैं तो उस समय आपकी बैटरी कितनी चार्ज है। SoC जितना अधिक होगा, चार्जिंग उतनी ही धीमी होगी। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बैटरी के अपनी अधिकतम क्षमता के करीब पहुंचने पर चार्जिंग प्रक्रिया धीमी हो जाती है, ताकि ओवरचार्जिंग और संभावित बैटरी क्षति से बचा जा सके। तेजी से चार्जिंग के लिए तब चार्ज करें जब बैटरी में SoC कम हो।

#2

बैटरी का तापमान

चार्जिंग की गति बैटरी के तापमान से भी प्रभावित हो सकती है। उच्च या निम्न तापमान पर चार्ज करने से चार्जिंग दक्षता सीमित हो सकती है और बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है। मध्यम तापमान 10-30 डिग्री के बीच चार्ज करना चार्जिंग की गति और बैटरी को बेहतर रखता है। इससे कम या ज्यादा तापमान पर चार्जिंग दक्षता कमजोर पड़ जाती है। गर्मी में EV को छायादार जगह पर और सर्दियों में कुछ देर गाड़ी चलाने के बाद चार्ज करें।

#3

चार्ज करते समय उपयोग में आने वाले अन्य लोड

EV को चार्ज करते समय एयर कंडीशनिंग या हेडलाइट जैसे अन्य इलेक्ट्रिकल लोड का उपयोग करने से चार्जिंग की गति कम हो सकती है। इन एक्सेसरीज द्वारा उत्पन्न इलेक्ट्रिकल लोड चार्जिंग प्रक्रिया के साथ प्रतिस्पर्धा करता है, जिससे चार्जिंग की गति धीमी हो सकती है। समय कम से कम लगे इसके लिए अपनी EV को चार्ज करते समय अन्य इलेक्ट्रिकल लोड को न्यूनतम रखें। इस दौरान कार का AC और हेडलाइट और केबिन की लाइट्स बंद रखें।

#4

बैटरी खराब होना 

समय के साथ कार की बैटरी खराब हो जाती हैं, जिससे उनकी जल्दी चार्ज होने की क्षमता कमजोर पड़ सकती है। इसके लिए बैटरी को बार-बार चार्ज करना, बैटरी के रसायन, उपयोग के पैटर्न और परिवेश की स्थितियां जिम्मेदार होती हैं। चार्जिंग स्पीड को अधिकतम करने के लिए अपने EV की बैटरी के बेहतर बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसलिए, बैटरी को लंबे समय तक डिस्चार्ज नहीं रखें और अपनी ड्राइविंग जरूरतों के हिसाब से उचित स्तर पर चार्ज रखें।

#5

गाड़ी की करंट और वोल्टेज सीमा 

EV की चार्जिंग स्पीड उसके करंट और वोल्टेज की सीमाओं से निर्धारित होती है। ये EV के मॉडल के आधार पर अलग-अलग होती हैं और अधिकतम चार्जिंग स्पीड पर प्रभाव डाल सकती हैं। इसे बढ़ाने के लिए ऐसा EV चार्जिंग स्टेशन चुनें, जो आपके EV की करंट और वोल्टेज सीमाओं के अनुकूल हो। अगर, आपके EV की अधिकतम चार्जिंग दर 50kW है, तो आपको ऐसा चार्जिंग स्टेशन चुनना चाहिए, जो कम से कम 50kW चार्जिंग पावर की आपूर्ति कर सके।