
टिक-टॉक को खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाएगी वालमार्ट
क्या है खबर?
अमेरिकी रिटेल कंपनी वालमार्ट ने कहा है कि वह अमेरिका में टिक-टॉक का कारोबार खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाएगी।
कंपनी का कहना है कि यह सौदा उसके कारोबार को विस्तार देने में मददगार साबित होगा।
गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन के साथ तनातनी के बीच टिक-टॉक को अपना अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए 90 दिन का समय दिया गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेरिका में टिक-टॉक बैन हो जाएगी।
बयान
वालमार्ट के प्रवक्ता ने की पुष्टि, माइक्रोसॉफ्ट की टिप्पणी का इंतजार
इस बात की पुष्टि करते हुए वालमार्ट के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया, "हमें भरोसा है कि वालमार्ट और माइक्रोसॉफ्ट मिलकर अमेरिकी सरकार की चिंताओं को संतुष्ट करते हुए टिक-टॉक के अमेरिकी यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी।"
दूसरी तरफ माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि अभी उसके पास टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस महीने की शुरुआत में ही पुष्टि कर दी थी कि वह टिक-टॉक के साथ बातचीत कर रही है।
जानकारी
30 मिलियन डॉलर का हो सकता है सौदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर यह सौदा सिरे चढ़ता है तो टिक-टॉक का अमेरिकी कारोबार 30 बिलियन डॉलर तक बिक सकता है। 2018 में लॉन्चिंग से समय से ही टिक-टॉक दुनिया के कई देशों में तेजी से लोकप्रिय हुई है।
विवाद की वजह
ट्रंप प्रशासन को आपत्ति क्या है?
टिक-टॉक चीन की कंपनी बाइटडांस के तहत काम करती है। इसी वजह से ट्रंप प्रशासन और टिक-टॉक के बीच तनानती चल रही है।
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि कंपनी अमेरिकी यूजर्स का डाटा इकट्ठा कर चीन भेजती है, जहां इसका इस्तेमाल वहां की सरकार कर सकती है।
इसी तरह का आरोप लगाते हुए भारत सरकार ने भी टिक-टॉक समेत दर्जनों चीनी ऐप्स को इस्तेमाल किया था। दूसरी तरफ बाइटडांस इन आरोपों से इनकार करती रही है।
अमेरिका
ट्रंप प्रशासन के खिलाफ अदालत पहुंची टिक-टॉक
इसी महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यकारी आदेश जारी करते हुए टिक-टॉक ऐप की मालिक कंपनी बाइटडांस के साथ किसी भी लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया।
ये प्रतिबंध 45 दिन बाद लागू होगा।
बाइटडांस के साथ लेनदेन पर लगी रोक को लेकर टिक-टॉक अदालत चली गई है।
कंपनी का कहना है कि ट्रंप प्रशासन ने मामले को सुलझाने के लिए उसकी तरफ से किए जा रहे प्रयासों को नजरअंदाज कर दिया है।
इस्तीफा
टिक-टॉक के CEO मेयर ने दिया इस्तीफा
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के साथ चल रहे विवाद और सौदे की खबरों की बीच टिक-टॉक ऐप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) केविन मेयर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मेयर ने आंतरिक ईमेल भेजकर अपने इस्तीफे की घोषणा की। कंपनी की जनरल मैनेजर वेनेसा पप्पास मेयर की जगह अंतरिम CEO का कार्यभार संभालेंगी।
मेयर ने कहा कि कुछ हफ्तों में राजनीतिक माहौल काफी बदला है और वो भारी मन से कंपनी छोड़कर जा रहे हैं।