इस टिक-टॉक गर्ल से इम्प्रेस हुए राम गोपाल वर्मा, एक्टिंग करने का दिया ऑफर
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसा शेयर करते रहते हैं जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ जाते हैं। वैसे, इन दिनों उनके कुछ डायलॉग्स काफी वायरल हो रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से घरों में खाली बैठे लोग अब इन पर डब्समैश और टिक-टॉक वीडियोज बनाने लगे हैं। इन्हीं में से एक लड़की का वीडियो देख राम गोपाल ने उन्हें एक्टिंग का ऑफर दे दिया है।
अपनी ही नकल करने वाली लड़की से इम्प्रेस हुए राम गोपाल वर्मा
दरअसल, हाल ही में एक लड़की ने टिक-टॉक पर राम गोपाल वर्मा की नकल उतारते हुए एक वीडियो बनाया था। जिसे देखकर राम गोपाल उनकी एक्टिंग से इतने इम्प्रेस हो गए कि उन्होंने इस लड़की को एक्टिंग करने का ऑफर दे डाला। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, राम गोपाल नए टैलेंट की तलाश में अपनी निगाहें टिक-टॉक और डब्समैश जैसे प्लेटफॉर्म पर भी रखते हैं। अब उन्हें एक टिक-टॉक गर्ल की परफॉर्मेंस में एक कलाकार दिखा है।
पहली बार किसी टिक-टॉक आर्टिस्ट से इम्प्रेस हुए राम गोपाल
अब राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस लड़की की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में उसे संपर्क करने के लिए कहा है। उन्होंने लिखा, 'हे, अगर तुम एक्टिंग करने में दिलचस्पी रखती हो तो क्या तुम अपनी डिटेल्स मुझे मेल पर भेज सकती हो।' बता दें कि यह पहली बार है जब राम गोपाल वर्मा किसी टिक-टॉक आर्टिस्ट से इतने इम्प्रेस हुए हैं कि उन्हें सीधा अपने साथ काम करने का ऑफर दे डाला।
राम गोपाल ने डिलीट किया ट्वीट
राम गोपाल वर्मा ने अब यह ट्वीट डिलीट कर दिया है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि इस टिक-टॉक गर्ल की राम गोपाल के इस ऑफर पर क्या प्रतिक्रिया होगी। वहीं दूसरी ओर फिलहाल इस लड़की जुड़ी भी कोई खास जानकारी भी नहीं है।
राम गोपाल वर्मा की जिंदगी पर बनने जा रही है फिल्म
गौरतलब है कि पिछले ही दिनों राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में दक्षिण भारतीय फिल्म 'Amma Rajyam Lo Kadapa Biddalu' रिलीज हुई थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इन दिनों फैंस उन पर बनने वाली बायोपित 'Roju Gille Vaadu' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसका ऐलान हाल ही में दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर कवि और गीतकार जोनाविथुला रामलिंगेश्वर राव ने किया था।