
कियारा आडवाणी की हमशक्ल ने टिक-टॉक पर मचाया हंगामा, 'कबीर सिंह' की प्रीति बनकर लूटा दिल
क्या है खबर?
सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां लोग एक वीडियो पोस्ट कर रातों-रात स्टार बन गए हैं।
वहीं अगर टिक-टॉक ऐप की बात करें तो इसका क्रेज भी लोगों पर खूब चढ़ा है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक यहां हर कोई वीडियो को जरिए अपना टैलेंट दुनिया को दिखा रहा है।
इसने कई लोगों को फर्श उठाकर अर्श तक पहुंचाया है। अब एक और लड़की टिक-टॉक पर अपनी वीडियो से चर्चा में आ गई है।
चर्चा
यह टिक-टॉक यूजर हैं कियारा की हमशक्ल
दरअसल, कल्पना शर्मा नाम की एक टिक-टॉक यूजर ने हाल ही में अपने कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं और इसी वजह से अब वो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं।
इसमें वो बिल्कुल वैसी दिख रही हैं जैसा फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा आडवाणी का लुक था।
इसके बाद से ही कल्पना को कियारा की हमशक्ल कहा जाने लगा है। अब कल्पना के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
कियारा की ही तरह कल्पना ने भी चुराया दिल
जानकारी
ऐसे कल्पना ने लिया 'कबीर सिंह' की प्रीति जैसा लुक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन वीडियोज में बिल्कुल 'कबीर सिंह' की प्रीति जैसा दिखने के लिए कल्पना ने कियारा की ही तरह कपड़े पहने, हेयर स्टाइल बनाया और सिंपल मेकअप लुक रखा है।
टिक-टॉक पर फिल्म 'कबीर सिंह' के डायलॉग्स वाले कई वीडियोज पोस्ट बनाए जा रहे हैं।
इनमें से कुछ वीडियो में कल्पना शांत हैं तो कई जगहों पर उन्हें प्रीति के डायलॉग्स भी बोलते हुए देखा जा रहा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
कल्पना शर्मा की अदाओं ने बनाया दीवाना
जानकारी
कियारा से पहले इन सितारों के भी नजर आ चुके हैं हमशक्ल
वैसे आपको बात दें कि कियारा से पहले श्रीदेवी, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ, शाहरुख खान, अजय देवगन, काजोल और करीना कपूर खान के भी हमशक्ल भी काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। अब कियारा की इस हमशक्ल ने धमाल मचा दिया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट