
2,000 के दो-तिहाई से ज्यादा नोट वापस आए, अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं- RBI
क्या है खबर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि 2,000 के नोट वापस लेने के ऐलान के बाद से अब तक दो-तिहाई नोट बैंकों में जमा हो गए हैं। इनका कुल मूल्य 2.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
RBI ने यह भी कहा कि अभी जो 2,000 रुपये का नोट वापस ले रहे हैं, उसका अर्थव्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बता दें RBI ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने का निर्णय लिया था।
गवर्नर
RBI गवर्नर ने क्या कहा?
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वापस लेने के निर्णय के बाद कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये में से दो तिहाई से ज्यादा यानी 2.41 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। इनमें से मोटे तौर पर 2,000 के लगभग 85 प्रतिशत नोट बैंक खातों में जमा किए गए हैं। 2,000 के नोट वापस लेने का देश की मौद्रिक स्थिरता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।"
इकॉनोमी
दास बोले- इसका अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया था कि 2,000 रुपये के नोट चलन से वापस लेने से खपत में तेजी आ सकती है और इससे चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रह सकती है।
इस पर दास ने कहा, "मैं आपको स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि अभी जो 2,000 रुपये का नोट वापस लिये जा रहे हैं, उसका अर्थव्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।"
तारीख
30 सितंबर है नोट जमा करने की आखिरी तारीख
RBI ने कहा था कि लोग 30 सितंबर तक 2,000 रुपये के नोट खातों में जमा करा सकते हैं या दूसरे मूल्य के नोट से बदल सकते हैं।
मार्च, 2023 में कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये के नोट 2,000 रुपये के थे। 8 जून को RBI ने कहा था कि 1.8 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट वापस आ गये हैं, जो चलन में मौजूदा 2,000 रुपये के कुल नोट का लगभग 50 प्रतिशत था।
2000
नवंबर, 2016 से चलन में हैं 2,000 के नोट
8 नवंबर, 2016 को देश में हुई नोटबंदी के बाद सरकार ने 2,000 के नोट शुरू किए थे। हालांकि, 2018-19 में इनकी छपाई बंद कर दी गई थी।
RBI के मुताबिक, मार्च, 2020 में बाजार में 2,000 रुपये के कुल 274 करोड़ नोट मौजूद थे, जो कुल नोटों की संख्या का मात्र 2.4 प्रतिशत था।
संभावना है कि 30 सितंबर के बाद भी 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहे और इनका लेनदेन चालू रहे।