SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से करें डाउनलोड

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा दी थी, वह SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। SBI की तरफ से प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा 2 जनवरी, 2022 को आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा में हो गया है, उन्हें अब चरण-III (साक्षात्कार दौर) के लिए उपस्थित होना होगा।
बता दें कि SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया के तहत तीसरे चरण में उम्मीदवार को फरवरी 2022 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार का कॉल लेटर फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। साक्षात्कार के बाद चयनित गए उम्मीदवारों की एक अंतिम सूची लिस्ट जारी की जाएगी और इसके परिणाम फरवरी या मार्च 2022 में घोषित किए जाने की संभावना है।
SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2,056 पदों पर भर्ती होगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर को शुरू हुए थे और 25 अक्टूबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने थे। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 15 दिसंबर को घोषित किए गए थे और फिर इसके बाद 2 जनवरी, 2022 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस परीक्षा में लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर की मुख्य परीक्षा के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं। अब होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुल जाएगा, यहां 'SBI PO Mains Result 2021' लिंक पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर 'SBI Po result' की PDF खुल जाएगी। इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पार रख लें।
SBI ने संविदा के आधार पर डिजिटल बैंकिंग प्रमुख के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। जिन उम्मीदवारों के पास बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech), मॉस्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), मॉस्टर ऑफ कम्पयूटर एपलिकेशन (MCA), चार्टर्ड एकाउंटेंट से जुड़ी डिग्री हो वह SBI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इन पदों पर आवेदन के लिए 18 वर्ष के कार्य अनुभव के साथ पात्र उम्मीदवार की अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए।