RBI ने इस बार नहीं बढ़ाई रेपो रेट, गर्वनर बोले- जरूरत पड़ी तो फिर बढ़ाएंगे
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गर्वनर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद कहा कि इस बार रेपो रेट में वृद्धि नहीं की जाएगी और यह 6.5 प्रतिशत बनी रहेगी। तीन दिन चली समिति की बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुए गर्वनर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर रेपो रेट को फिर बढ़ाने में समिति संकोच नहीं करेगी। पिछले साल मई से लेकर अब तक RBI छह बार रेपो रेट बढ़ा चुका है।
रेपो रेट न बढ़ने से क्या फर्क पड़ेगा?
गर्वनर ने कहा कि अर्थव्यवस्था और महंगाई को घरेलू और वैश्विक स्तर पर काफी चुनौतियां मिल रही हैं, इसलिए रेपो रेट बढ़ाने का फैसला नहीं लिया गया। रेपो रेट न बढ़ने से बैंकों से मिलने वाले कर्ज पर ब्याज दर नहीं बढ़ेगी और लोगों को राहत मिलेगी। कोरोना काल के दौरान भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था और अगस्त, 2018 के बाद पहली बार मई, 2022 में रेपो रेट बढ़ाई गई थी।