Page Loader
2,000 रुपये के 50 प्रतिशत नोट वापस आए- RBI गवर्नर
2,000 रुपये के नोट को लेकर RBI गवर्नर ने दिया बयान

2,000 रुपये के 50 प्रतिशत नोट वापस आए- RBI गवर्नर

लेखन गजेंद्र
Jun 08, 2023
01:48 pm

क्या है खबर?

पिछले महीने 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस करने का फैसला लेने वाले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद बताया कि 2,000 रुपये के 1.8 लाख करोड़ रुपये के नोट सिस्टम में वापस आ गए और इनके बैंक में जमा होने से बड़ा फायदा होगा। उन्होंने बताया कि कुल सर्कुलेशन के 50 प्रतिशत 2,000 रुपये के नोट सिस्टम में लौटे आए हैं।

बयान

नोट के बैंक में आने से क्या होगा फायदा?

RBI गवर्नर दास ने कहा कि बैंकों में नोट जमा होने से औसत नकदी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें, जल्दबाजी या घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नोट वैध हैं, इसलिए कोई इन्हें बदलने से मना नहीं कर सकता। विशेषज्ञों का कहना है कि नकदी बढ़ने के संकेत पहले मिल गए थे और गवर्नर ने गुरुवार को उस पर मुहर भी लगा दी, इससे आगे ब्याज दरों में कमी दिखेगी।