टेस्ला ने बेंगलुरू में खोला पहला ऑफिस, अब देश में बेचेगी अपनी इलेक्ट्रिक कारें
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी टेस्ला अब भारत में अपना करोबार शुरू करने जा रही है। कंपनी ने बेंगलुरू में अपना ऑफिस खोला है।
बता दें कि टेस्ला ने 8 जनवरी को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में अपनी नई कंपनी टेस्ला इंडिया मोटर्स और एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को स्थापित किया है।
टेस्ला ने रजिस्ट्रेशन कराकर बेंगलूरू के रिचमंड सर्कल जंक्शन पर ऑफिस खोला है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानकारी
कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की करेगी बिक्री
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अब भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करेगी।
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के दस्तावेजों के अनुसार कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों, स्टेशनरी एनर्जी सिस्टम्स और इक्विपमेंट, एनर्जी जेनरेशन सिस्टम्स और इक्विपमेंट, सोलर प्लांट और सोलर इलेक्ट्रिक सिस्टम का आयात, बिक्री, सर्विस, रखरखाव और मरम्मत आदि करेगी।
टेस्ला के भारत में प्रवेश करने से अब भारतीय ग्राहकों को अच्छी रेंज और बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कारें खरीदने का मौका मिलेगा।
शेयर
कंपनी के हैं दो शेयर होल्डर्स
देश में स्थापित इस कंपनी के दो शेयर होल्डर्स टेस्ला इंटरनेशनल BV और टेस्ला मोटर्स नीदरलैंड BV हैं।
टेस्ला इंटरनेशनल BV के पास कंपनी के 9,990 शेयर और टेस्ला मोटर्स नीदरलैंड BV के पास इसके 10 शेयर हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के तीन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर डेविड जॉन फेन्सटीन, वेंकटरंगम श्रीराम और वैभव तनेजा हैं।
तनेजा टेस्ला में चीफ एकाउंटिंग ऑफिसर और फेन्सटीन सीनियर एग्जीक्यूटिव हैं।
बयान
नितिन गडकरी के किया कंपनी का स्वागत
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने टेस्ला का भारत में स्वागत किया।
वहीं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कहा कि टेस्ला जल्द ही भारत के बेंगलुरू शहर में एक रिसर्च और डेवलपमेंट यूनिट के साथ अपना काम शुरू कर देगी। इसके साथ ही उन्होंने एलन मस्क का भारत में स्वागत किया।
बता दें कि भारत में अपना करोबार शुरू करने वाली इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 142975 है।
मॉडल 3
मॉडल 3 कार को उतारेगी भारतीय बाजार में
पिछले साल अक्टूबर में ही टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि साल 2021 में कंपनी भारत में प्रवेश करेगी।
खबरों के अनुसार, कंपनी मॉडल 3 को ही भारत में उतार सकती है। इसमें 60Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी।
साथ ही इसकी टॉप स्पीड 162mph होगी। यह तीन सेकंड में 0-60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये है।
2016
2016 में ग्राहकों द्वारा बुक कराईं थी कारें
इससे पहले भी कंपनी ने साल 2016 में भारत में आने की योजना बनाई थी।
उस समय कंपनी ने उसकी कारों को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों से 60,000 रुपये जमा कराए थे। हालांकि, उन ग्राहकों को कारें नहीं मिली थी।
ग्राहकों द्वारा नाराजगी जताने के बाद 2017 में कंपनी के CEO ने 2018 की गर्मियों तक कारें डिलीवर करने के लिए कहा था, लेकिन FDI मानदंडों की पेचीदगियों के कारण यह संभव नहीं हो सका।