टेस्ला मुफ्त में दे रही है अपनी सबसे लोकप्रिय कार, करना होगा यह काम

अगर आप टेस्ला की कारों के शौकीन हैं तो आपके पास मुफ्त में टेस्ला मॉडल 3 जीतने का मौका है। दरअसल, टेस्ला ने अपनी कारों को हैक करने वाले को फ्री में यह कार देने की घोषणा की है। अगर कोई टेस्ला के सॉफ्टवेयर में कोई खामी निकालता है या कंपनी की कार को हैक करने में सफल होगा तो उसे यह ईनाम दिया जाएगा। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
कई टेक कंपनिया मिलकर Pwn2Own नाम से एक कंपीटिशन करवाती है। इसमें सिक्योरिटी रिसर्चर और हैकरों को बुलाया जाता है। ये कंपनियां इन्हें अपने वेब ब्राउजर, कॉर्पोरेट सॉफ्टेवर आदि में कमियां निकालने के लिए ईनाम देती है। इस साल पहली बार इसमें किसी ऑटो कंपनी को शामिल किया गया है। इसके तहत टेस्ला के सॉफ्टवेयर में खामी निकालने वाले को कंपनी ईनाम देगी। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हम हमारी कारों में उच्चतम दर्जे की सेफ्टी देते हैं।
टेस्ला अपने ग्राहकों को समय-समय पर ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपग्रेड देती रहती है। यह बिल्कुल वैसा ही होता है जैसे आपको स्मार्टफोन में ऐप्स अपडेट मिलती रहती हैं। कंपनी ने 2014 में 'बिग बाउंटी' कार्यक्रम शुरू किया था। इसके तहत भी सिस्टम में खामिया निकालने वाले लोगों को ईनाम दिया जाता था। पहले सिर्फ टेक कंपनियां ही ऐसे कार्यक्रम करती थी, लेकिन अब ऑटो कंपनियां भी ऐसे कार्यक्रम करने लगी है।
मॉडल 3 अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है और इसकी लगातार मांग बनी रहती है। इसमें लगी बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 355 किलोमीटर का सफर तय कर लेती है। सुरक्षा मानकों पर भी यह कार खरी उतरती है। नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी रेटिंग (NHTSA) के क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसके सबसे सस्ते मॉडल की कीमत लगभग Rs. 22.5 लाख से शुरू होती है।