
भारत में धूम मचा रही निसान मैग्नाइट, एक महीनें में बुक हुईं 32,800 यूनिट्स
क्या है खबर?
दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में निसान की मैग्नाइट धमाल मचा रही है।
पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट को काफी पसंद किया जा रहा है।
अभी इसे लॉन्च हुए एक महीना ही हुआ है और इतने कम समय में इसकी 32,800 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।
बता दें कि लॉन्च होने के लगभग 20 दिनों के भीतर ही कंपनी को इसके लिए 15,000 बुकिंग मिली थी।
जानकारी
कई लाइटिंग फीचर्स से लैस है निसान मैग्नाइट
यह SUV रूफ रेल फीचर के साथ आती है। साथ ही इसमें आगे की तरफ क्रोम ग्रिल लगा हुआ है।
इस कार का व्हीलबेस 2500mm और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है। साथ ही कार ट्यूबलेस व्हील्स के साथ आती है।
निसान मैग्नाइट में रियर विंडो वाइपर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज भी दिया गया है।
इसके अलावा निसान की यह नई कार एडजस्टेबल हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स से भी लैस है।
केबिन
केबिन है शानदार
निसान मैग्नाइट कार के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके अलावा इसमें पावर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
साथ ही इसमें सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है।
इतना ही नहीं निसान की मैग्लाइट में पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक भी दिया गया है।
कंपनी का दावा कि इसकी सर्विस कॉस्ट 29 पैसे प्रति किलोमीटर है।
इंजन
कार में दिया गया दमदार इंजन
इस कार में 999cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला पेट्रोल इंजन लगा हुआ है, जो पांच स्पीड गियर बॉक्स से लैस है।
इसका इंजन 6250rpm पर 71.02bhp की अधिकतम पावर और 3500rpm पर 96nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी लगे हुए हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो निसान मैग्नाइट के बेस मॉडल की कीमत 4.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.97 लाख रुपये है। ये दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं।