भारत की पहली पूरी इलेक्ट्रिक और AI-बेस्ड बाइक हुई पेश, ब्रेक लगाने पर चार्ज होगी बैटरी
गुरुग्राम स्थित कंपनी रिवॉल्ट इंटेलकॉर्प ने भारत की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक AI-बेस्ड बाइक रिवॉल्ट RV400 पेश की है। इसकी प्री-बुकिंग 25 जून से अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत एक लाख रुपये हो सकती है। बता दें, कि इस कंपनी में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने फंडिंग की है। आइये, इस बाइक के लुक, फीचर्स और दूसरी खास बातों के बारे में जानते हैं।
कैसा है बाइक का लुक?
सबसे पहले बाइक के लुक की बात करें तो यह शार्प एजेज के साथ नेक्ड-स्ट्रीट स्टाइल्ड लुक में आती है। इसमें ब्लैक एलॉय व्हील लगे हैं। पूरी तरह से इलेक्ट्रिक इस बाइक में डिजिटल कंसोल और लाइटिंग के लिए LED सेटअप दिया गया है। यह बाइक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। ये कल होंगे- कॉस्मिक ब्लैक और रिबेल रेड। बता दें कि इसकी कीमत को लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
बाइक में मिलेंगे कई हाईटेक फीचर्स
रिवॉल्ट की यह बाइक फीचर्स के मामले में बाकी सब बाइक्स से आगे होगी। इसमें LTE सपोर्ट, मैप गाइड, डोरस्टेप बैटली डिलीवरी और जियो-फेंसिंग फीचर दिए गए हैं। इन फीचर्स को रिवॉल्ट ऐप की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है। इसकी खास बात यह है कि इसे ब्लूटूथ की मदद से स्टार्ट या बंद किया जा सकता है। ऐप में एक रिंगटोन फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यह बाइक अलग-अलग तरह की साउंड पैदा कर सकती है।
चार घंटे में चार्ज होगी बैटरी
बाइक में लाइटवेट पॉर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी लगी है जो पूरी चार्ज होने पर 156 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 85 KMPH है और इसकी बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में केवल 4 घंटे का समय लगता है।
ब्रेक लगने पर चार्ज होगी बैटरी
रिवॉल्ट RV400 में फ्रंट और रियर एंड पर डिस्क ब्रेक लगे है। इसके अलावा रियर व्हील पर RBS (रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम) दिया है, जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करेगा। सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट के पर USD फॉर्क और रियर साइड में मोनोशॉक यूनिट लगी है। इस बाइक में इको, सिटी और स्पोर्ट प्लस ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इन्हें सेलेक्ट कर आप अलग-अलग सड़कों के हिसाब से ड्राइविंग कर सकते हैं।