इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय इन बातों पर दें ध्यान, आपके लिए होगा फायदेमंद
पर्यावरण को दूषित करने में वाहनों को अहम माना जाता रहा है क्योंकि इनमें से निकलने वाले धुएं के कारण हवा हमेशा दूषित होती रही है। इसी वजह से आजकल सभी का झुकाव डीजल या पेट्रोल के वाहनों पर न होकर बिजली से चलने वाली वाहनों पर अधिक है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले कुछ बातों पर जरूर गौर फरमाएं क्योंकि उनसे आपको सही वाहन खरीदने में मदद मिल सकती है।
बैटरी पर जरूर दें ध्यान
इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय आपका सबसे पहला ध्यान उसकी बैटरी पर जाना चाहिए। यानी जब भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जाएं तो ये जरूर पता करें की उस वाहन की बैटरी क्षमता कितनी है। इसी के साथ इस बात का भी जरूर ध्यान रखें की बैटरी की वारंटी ज्यादा समय तक के लिए है या नहीं। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि इलेक्ट्रिक वाहन में बैटरी जितने अधिक वाट की होती है वाहन उतना ही अधिक कीमत का होता है।
किलोमीटर रेंज पर गौर फरमाएं
इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले आप अपने दिमाग में एक बात फिट कर लें कि आपको रोजाना कितनी दूरी का सफर तय करना है। दरअसल इलेक्ट्रिक वाहन की एक रेंज होती है जो एक बार फुल चार्ज करने पर एक निश्चित दूरी तक ही चलती है। इसलिए अपने सफर के मुताबिक ही इलेक्ट्रिक वाहन का चयन करें। वैसे बाजार में आपको इलेक्ट्रिक वाहन लगभग 60 से 120 किलोमीटर तक चलने वाले आसानी से मिल जाएंगे।
इलेक्ट्रिक वाहन के सभी फीचर पर दें बराबर ध्यान
अक्सर लोग किसी भी वाहन के एक-दो फीचर देख के उसे खरीद लेते हैं लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते समय ऐसी गलती न करें। अमूमन आप चाहें दोपहिया वाहन खरीद रहे हों या फिर चार पहिया। उसके सभी फीचर के बारे में जान लेने के बाद ही वाहन का चयन करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन के फीचर जितने अच्छे होंगे आपके लिए वाहन उतना सुविधाजनक रहेगा।
कंपनी की सभी सुविधाओं का रखें ध्यान
आमतौर पर लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को बड़े आराम से किसी भी सर्विस सेंटर से सही करवा लेते हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है। दरअसल इलेक्ट्रिक वाहन के खराब होने पर आपको यह उसी सर्विस सेंटर पर लेकर जाना पड़ेगा जहां से आपने लिया है। इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदते समय कंपनी की सभी सर्विस, पॉलिसी और उसकी वारंटी का ध्यान जरूर रखें।
इलेक्ट्रिक वाहन के जानकर से लें सुझाव
जिस तरह से किसी मोबाइल के लिए लोग अक्सर ऑनलाइन रिव्यू देखते या लोगों से सलाह लेते हैं ठीक उसी तरह जब आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने जाएं तो एक बार जानकर से जरूर सुझाव लें। उदाहरण के लिए, अगर आपके पड़ोस में या परिवार के किसी अन्य सदस्य ने कभी इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल किया है तो उनसे एक बार जरूर राय-विचार करें कि इलेक्ट्रिक वाहन लेना सही रहेगा या नहीं आदि।