कार में चाहिए अधिक सामान रखने की जगह तो खरीदें बड़ी डिक्की वाली ये कारें
क्या है खबर?
जो लोग ज्यादा ट्रिप पर जाते हैं, वे नई कार खरीदते समय अन्य फीचर्स के साथ-साथ उसमें दिए गए बूट स्पेस पर भी ध्यान देते हैं।
ट्रिप पर जाते समय लोगों के पास काफी सामान होता है इसलिए वे ज्यादा बूट स्पेस वाली कार खरीदने की सोचते हैं।
ट्रिप के अलावा कई लोग अपनी अन्य जरूरतों के लिए भी बड़ी डिक्की वाली कार खरीदते हैं।
आप ऐसी कार खरीदने के लिए नीचे दिए हुए विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।
बूट स्पेस
क्या होता है बूट स्पेस?
कार में सामान रखने के लिए दी गई जगह को बूट स्पेस कहते है। ज्यादातर इसे डिक्की कहा जाता है।
यह कार की पीछे की तरफ होता है। कार के आकार के अनुसार बूट स्पेस दिया जाता है।
इसे लीटर में मापा जाता है क्योंकि इसका आकार और जगह निर्धारित नहीं होती। ऐसी जगहों को मापना आसान नहीं होता है। जिस प्रकार रेफ्रीजिरेटर के स्पेस को लीटर में मापते हैं। उसी प्रकार इसे भी लीटर में मापा जाता है।
#1
मारुति सियाज (Maruti Ciaz)
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी की सिआज में अधिक बूट स्पेस दिया गया है। इसका बूट स्पेस 510 लीटर का है।
इसकी शुरुआती कीमत 8.32 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है। इसमें दिया गया 1.5-लीटर का K15B पेट्रोल इंजन 6,000rpm पर 103bhp की पावर और 4,400rpm पर 138nm का टॉर्क देता है।
वहीं, इसका 1.3 लीटर का डीजल इंजन 89bhp की अधिकतम पावर और 200nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
#2
होंडा सिटी (Honda City)
अधिक बूट स्पेस वाली कारों की लिस्ट में होंडा की सिटी भी शामिल है। इसमें कंपनी ने 506-510 लीटर के बीच में बूट स्पेस दिया है।
इसकी कीमत 10.89 लाख रुपये से 14.64 लाख रुपये के बीच में है।
इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है।
पेट्रोल इंजन 121bhp की पावर और 145nm का टॉर्क और डीजल इंजन 100bhp की पावर और 200nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
#3
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा की SUV नेक्सन ज्यादा बूट स्पेस वाली कार की तलाश करने वाले लोगों के लिए भी यह एक अच्छा ऑप्शन है।
इसमें 350 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।
यह छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमाटिक गियरबॉक्स के साथा आता है।
इसकी शुरुआती कीमत सात लाख रुपये है।
#4
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
टाटा नेक्सन की तरह हुंडई वेन्यू में भी अधिक बूट स्पेस दिया गया है। बूट स्पेस के साथ-साथ यह अन्य मामलों में भी एक अच्छा ऑप्शन है।
इसमें भी 350 लीटर का बूट स्पेस है। इस कार में तीन इंजन ऑप्श्नस BS6 कंप्लायंट 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन, 1.0 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध हैं।
इसकी शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपये (एक्स शोरुम दिल्ली) है।
#5
फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford Ecosport)
बूट स्पेस के मामले में फोर्ड की इकोस्पोर्ट खरीदना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है।
कंपनी ने इसमें 341-348 लीटर के बीच में बूट स्पेस दिया है।
इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन उपलब्ध हैं, जिसमें 118bhp की पावर और 149nm का टॉर्क देने वला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 99bhp की पावर और 215nm टॉर्क देने वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन शामिल है।
इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू है।