भारत में 39,000 रुपये तक कम हुए फोर्ड इकोस्पोर्ट के दाम
फोर्ड की इकोस्पोर्ट को भारत में काफी पसंद किया जाता है और इसकी अच्छी बिक्री है। अब कंपनी ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसके बाद इसकी बिक्री में इजाफा हो सकता है। फोर्ड ने अपनी इस लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUV के दाम भारत में कम कर दिए हैं। इसके बेस वेरिएंट के दाम 20,000 रुपये कम कर दिए गए हैं। बता दें कि वेरिएंट्स के अनुसार कीमतों को 39,000 रुपये तक कम किया गया है।
ऐसी है फोर्ड इकोस्पोर्ट की बाहरी खूबसूरती
यह SUV सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल फीचर जैसी सुविधाओं के साथ आती है। साथ ही SUV में आगे क्रोम ग्रिल लगा हुआ है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है। फोर्ड में 2519mm का व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm का है। इसके अलावा इस कार में ट्यूबलेस और रेडियल एलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। इस कार में रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ ही पावर विंडोज भी दिया गया है।
केबिन में दी गई हैं पांच सीटें
साथ ही कार में DRLs, हलोजन हेडलैंप्स, एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। कार के केबिन में पांच सीटें दी गई हैं। साथ ही इसमें मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। इस कार में वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कार में दिया गया दमदार इंजन
इकोस्पोर्ट कार में 1498cc का BS6 मानकों को पूरा करने वाला एक डीजल इंजन और 1498cc और 1496cc के दो पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। इसमें दिया गया पेट्रोल इंजन 120bhp की पावर के साथ-साथ 149nm का टॉर्क और डीजल इंजन 99bhp की पावर और 215nm का टॉर्क देता है। इंजन पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स से लैस है।
सुरक्षा के लिए दिए गए कई एयरबैग्स
यह कार पार्किंग सेंसर के अलावा पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इकोस्पोर्ट कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है।
क्या है नई कीमत?
फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमतों में कटौती होने के बाद अब इसके एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत अब 11.49 लाख रुपये हो गई है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं।