
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद कल खुलेगा शेयर बाजार, जानिए क्या होगा असर
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के चलते पिछले सप्ताह शेयर बाजार में भूचाल आ गया।
दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
शनिवार को दोनों देशों के बीच शांति वार्ता से सोमवार को शुरू होने कारोबारी में भी शांति ला सकती है। इसके अलावा वैश्विक घटनाओं का भी असर पड़ने की संभावना है।
सीजफायर
तनाव खत्म होने से हो सकता है सुधार
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनने के बाद तनाव खत्म होने से सोमवार को बाजारों में निवेशकों के राहत की सांस लेने की उम्मीद है।
दूसरी तरफ आगामी सप्ताह 511 से अधिक कंपनियां अपनी तिमाही आय की घोषणा करेंगी, जिसका भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है।
इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, ITC होटल्स, हुंडई मोटर इंडिया, भारती एयरटेल, भारती हेक्साकॉम और आयशर मोटर्स के शेयरों पर नजर रहेगी।
विदेशी निवेशक
विदेशी निवेशकों के व्यवहार का दिखेगा असर
अगले सप्ताह अमेरिकी बाजार के रुझान का भी असर देखने को मिल सकता है, जो शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ।
शेयर बाजार की कार्रवाई इस बात पर निर्भर करेगी कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) किस तरह का व्यवहार करते हैं। शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 3,798.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि पिछले कुछ दिनों से वे शेयरों में पैसा लगा रहे थे।
दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 7,277.74 रुपए का शुद्ध निवेश किया है।
डॉलर बनाम रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन करेगा प्रभावित
भारतीय रुपया शुक्रवार को 34 पैसे की बढ़त के साथ 85.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आगामी में सप्ताह में शेयर बाजार डॉलर के मुकाबले रुपये की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।
इसके अलावा अगले सप्ताह 2 दर्जन से अधिक कंपनियों में कुछ कॉर्पोरेट एक्शन और कच्चे तेल की कीमतें भी इसको प्रभावित करेगी।
भारत सरकार 12 मई उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI), थोक मूल्य सूचकांक (WPI) और व्यापार के निर्यात-आयात के आंकड़े प्रकाशित करेगी, जो बाजार पर प्रभाव डाल सकते हैं।
गिरावट
शुक्रवार को बाजार में आई गिरावट
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण शुक्रवार को निफ्टी 338.70 अंक या 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 24,008 पर बंद हुआ।
दूसरी तरफ सेंसेक्स 1,047.52 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 79,545.47 पर बंद हुआ। इसके अलावा सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया।
पिछले 2 कारोबारी सेशन ने निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के शेयर बाजार में एक ही कारोबारी सत्र में 820 अरब रुपये का घाटा लगा है।