
शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ हुआ बंद, 930 अंक टूटा सेंसेक्स
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (4 अप्रैल) भारी गिरावट दर्ज हुई है।
सेंसेक्स हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 930 अंक की गिरावट के साथ 75,364.69 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 345 अंक फिसलकर 22,904.45 अंक पर पहुंच गया।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 421 अंक की गिरावट के साथ 14,238.75 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज मैरिको, इंटरग्लोब एविएशन और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने क्रमशः 2.47 फीसदी, 1.90 फीसदी और 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
मैक्स फाइनेंशियल और मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों में भी क्रमशः 1.50 फीसदी और 1.46 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
हिंद कॉपर, नालको, वेदांता, टाटा स्टील और भारत फोर्ज क्रमशः 9.13 फीसदी, 8.66 फीसदी, 8.66 फीसदी, 8.61 फीसदी और 8.15 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
क्यों दर्ज हुई इतनी बड़ी गिरावट?
भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट की कई वजहें रहीं। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फार्मा उत्पादों पर टैरिफ की चेतावनी, जिससे वैश्विक स्तर पर घबराहट फैली।
इसके साथ ही अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट, एशियाई बाजारों का कमजोर प्रदर्शन, कंपनियों की आगामी आय रिपोर्ट को लेकर अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें न घटाने की आशंका ने निवेशकों की धारणा कमजोर की।
इन सभी कारणों से सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा लुढ़क गया और बाजार में भारी बिकवाली दिखी।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में हुआ मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिला है।
आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 90,310 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 93,057 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।