
भारत-पाकिस्तान तनाव: इक्सिगो ने इन देशों में बंद की बुकिंग, कहा- बहुत हो गया...
क्या है खबर?
ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए सभी फ्लाइट और होटल बुकिंग को अस्थायी तौर पर रोक दिया है।
यह फैसला अजरबैजान और तुर्की द्वारा भारत के साथ चल रहे सीमा पार तनाव के बीच पाकिस्तान के लिए समर्थन व्यक्त करने के बाद लिया गया है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आलोक बाजपेयी ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है।
बयान
कंपनी ने क्या कहा?
आलोक बाजपेयी ने पोस्ट में लिखा है, "बस बहुत हो गया! खून और बुकिंग एक साथ नहीं चल सकते। अपने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए हमने तुर्की, अजरबैजान और चीन के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग को निलंबित कर दिया है।"
इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए ट्रैवल प्लेटफॉर्म ने आगे कहा, "जब भारत की बात आती है तो हम 2 बार नहीं सोचते।"
ट्विटर पोस्ट
कंपनी प्रमुख ने किया यह पोस्ट
Enough is Enough! Blood and Bookings wont flow together. We are suspending all flight and hotel bookings for Turkey, China and Azerbaijan on ixigo.
— Aloke Bajpai (@alokebajpai) May 10, 2025
कारण
इन कंपनियों ने भी उठाया कदम
तुर्की और अजरबैजान के विदेश मंत्रालयों ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किए हमलों की आलोचना की थी।
इसी को देखते हुए इक्सिगो ने इन दोनों देशों के अलावा पाक समर्थक चीन में अपनी बुकिंग बंद की है।
इसके अलावा कॉक्स एंड किंग्स और ट्रावोमिंट जैसे कई ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफार्मों ने भी तुर्की, अजरबैजान और चीन जैसे पाक समर्थक देशों में ट्रैवल पैकेजों की बुकिंग बंद कर दी है।