
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से दुनियाभर में गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को भारी नुकसान
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ने दुनियाभर को हिला कर रखा दिया है। इससे वहां दूसरे दिन भी तबाही आई, जिससे 2 दिनों में निवेशकों के 5 करोड़ डॉलर (करीब 428 करोड़ रुपये) डूब गए।
इसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिला है और भारी बिकवाली के चलते 4 अप्रैल को निवेशकों को 10 लाख करोड़ रुपये का घाटा लगा है।
वैश्विक शेयर बाजारों में यह साल 2020 में कोरोना महामारी के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।
अमेरिकी बाजार
S&P 500 में भारी गिरावट
ट्रंप की पारस्परिक टैरिफ घोषणाओं से शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में बड़े पैमाने पर बिकवाली हुई, जिसमें डॉव जोन्स 2,000 अंक या 5.5 फीसदी से अधिक गिर गया है।
दूसरी तरफ S&P 500 सूचकांक मार्च, 2020 के बाद से सबसे खराब 2 दिवसीय बिकवाली का गवाह बना। यह शुक्रवार को करीब 6 फीसदी नीचे चला गया।
नैस्डैक 5.8 फीसदी गिरकर 'बेयर मार्केट' में चला गया। 'बेयर मार्केट' का मतलब है, जब बाजार में कीमतें लगातार गिरती रहती हैं।
सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार में भूचाल
दुनिया में 180 ये ज्यादा देशों पर ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी शुक्रवार को सभी अमेरिकी सामानों के आयात पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया।
इससे ट्रेड वॉर की आशंका और तेज हो गई और निवेशकों में अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया है।
इससे भारत में सेंसेक्स 931 अंक टूटकर 75,365 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 346 अंक की गिरावट आई। सेंसेक्स पर 30 में से 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।