
SEBI का खुलासा, ब्लूस्मार्ट सह-संस्थापक अनमोल सिंह ने इन कामों में उड़ाएं निवेशकों के करोड़ों रुपये
क्या है खबर?
SEBI ने फंड के दुरुपयोग मामले में दोषी जेनसोल इंजीनियरिंग के संस्थापक और ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक अनमोल सिंह जग्गी के खर्चों का खुलासा किया है।
उन्होंने कंपनी के फंड से करोड़ों रुपये निजी खर्चों में इस्तेमाल किए। SEBI ने उन्हें और उनके भाई पुनीत सिंह को कंपनी के प्रमुख पदों से हटने और शेयर बाजार में भाग लेने से रोक दिया है।
यह कार्रवाई बीते दिन (15 अप्रैल) अंतरिम आदेश के रूप में जारी की गई।
मामला
पूरा मामला क्या है?
यह मामला ब्लूस्मार्ट कंपनी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद से जुड़ी फंडिंग का है।
SEBI को जांच में पता चला कि अनमोल और उनके भाई ने निवेशकों से प्राप्त हुए फंड्स का गलत इस्तेमाल किया, जिससे ऋण चुकौती में चूक हुई।
उन्होंने कंपनी का पैसा निजी खर्चों में लगाया गया, जिसके चलते SEBI ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन पर कई प्रतिबंध लगा दिए और आगे की जांच जारी है।
खर्च
कहां-कहां किया पैसा खर्च?
SEBI के दस्तावेजों के मुताबिक, अनमोल ने कंपनी के फंड से लगभग 25.76 करोड़ रुपये सिर्फ अपने निजी और पारिवारिक खर्चों में खर्च किए।
उन्होंने 50 करोड़ रुपये का DLF कैमेलियास अपार्टमेंट (पूरा भुगतान किए बिना) खरीदा, 1.86 करोड़ रुपये अरबी मुद्रा दिरहम में रखे, 26 लाख रुपये का गोल्फ गियर खरीदा और लाखों रुपये के स्पा सेशनों में खर्च किए।
इसके अलावा, महंगी घड़ियों और क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान भी कंपनी के पैसों से किया गया।
खरीदारी
निवेशकों के पैसे से किए निवेश और खरीदारी
SEBI के अनुसार, अनमोल ने कंपनी के फंड से 50 लाख रुपये अशनीर ग्रोवर के स्टार्टअप 'थर्ड यूनिकॉर्न' में भी लगाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने कई निजी संपत्तियां खरीदीं, जिससे यह शक और गहरा हुआ कि उन्होंने निवेशकों के पैसों का दुरुपयोग किया।
इस तरह की गतिविधियों से जेनसोल की वित्तीय स्थिति बिगड़ी और निवेशकों का भरोसा डगमगाया। फंड के इस तरह इस्तेमाल को SEBI ने गंभीर धोखाधड़ी माना है।
असर
SEBI की सख्ती और शेयर पर असर
SEBI ने मामले की गंभीरता को देखते हुए न सिर्फ अनमोल और पुनीत को रोका, बल्कि जेनसोल की 1:10 शेयर विभाजन योजना को भी रोक दिया।
आज (16 अप्रैल) कंपनी का शेयर मूल्य बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 5 प्रतिशत गिरकर 123.65 रुपये पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 122.68 रुपये तक गिर गया।
निवेशकों की चिंता बढ़ गई है और स्टॉक पर नकारात्मक असर साफ देखा गया।