
9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में आई 3 लाख करोड़ की गिरावट, TCS को लगा झटका
क्या है खबर?
शेयर बाजार में पिछले सप्ताह गिरावट के साथ सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में संयुक्त रूप से 2.94 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ITC के बाजार मूल्यांकन घटा है।
पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 2,050.23 अंक और निफ्टी 614.8 अंक लुढ़का था।
TCS
TCS को कितना हुआ नुकसान?
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान TCS के बाजार मूल्यांकन में 1.10 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। अब उसका मूल्यांकन 11.93 लाख करोड़ रुपये रह गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 95,132.58 करोड़ रुपये घटकर 16.30 लाख करोड़ रुपये पर और इंफोसिस का 49,050.04 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6.03 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 14,127.07 करोड़ रुपये घटने के बाद 5.4 लाख करोड़ रुपये रही।
बढ़त
केवल इस कंपनी के बाजार मूल्यांकन में हुई बढ़ोतरी
नुकसान झेलने वाली अन्य कंपनियों में ICICI बैंक का मूल्यांकन 9,503.66 करोड़ रुपये घटने के बाद 9.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
निजी क्षेत्र के HDFC बैंक की बाजार हैसियत 8,800.05 करोड़ रुपये घटकर 13.90 लाख करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 3,500.89 करोड़ रुपये घटने के बाद 5.27 लाख करोड़ रुपये रह गया।
भारती एयरटेल एकमात्र कंपनी रही, जिसकी पिछले सप्ताह बाजार हैसियत 7,013.59 करोड़ रुपए बढ़कर 9.94 लाख करोड़ रुपए हो गई है।