
शेयर बाजार: सेंसेक्स 800 अंक तक टूटा, ट्रंप टैरिफ समेत क्या है गिरावट की वजह?
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (4 अप्रैल) सुबह तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स 850 अंक टूटकर 75,435 के करीब पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 भी 286 अंकों की गिरावट के साथ 22,921.60 तक फिसल गया।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई। सिर्फ डेढ़ घंटे में निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ, जिससे बाजार में घबराहट का माहौल बन गया है।
टैरिफ
ट्रंप की टैरिफ चेतावनी से घबराहट
डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल्स जैसे उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे दुनियाभर के बाजारों में चिंता बढ़ गई है।
पहले उन्होंने भारतीय दवाओं को टैरिफ से बाहर रखा था, लेकिन अब योजना बदलने के संकेत हैं।
इस बयान के बाद बाजार में भारी बिकवाली शुरू हो गई है, क्योंकि निवेशकों को डर है कि इससे व्यापार पर असर पड़ेगा और भारत भी प्रभावित हो सकता है।
असर
कमजोर वैश्विक संकेतों का असर
अमेरिकी बाजारों में बीती रात भारी गिरावट देखी गई, जहां नैस्डैक करीब 6 प्रतिशत और S&P 500 लगभग 5 प्रतिशत लुढ़क गया।
एशियाई बाजारों में भी जापान और कोरिया के प्रमुख इंडेक्स 2-3 प्रतिशत तक टूट गए। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण निवेशकों में डर बढ़ा और उन्होंने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया, जिससे बाजार और नीचे आ गया।
आय रिपोर्ट
आगामी आय रिपोर्ट और ब्याज दर की चिंता
निवेशकों की नजर अब कंपनियों की चौथी तिमाही की आय रिपोर्ट पर है।
TCS जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजों से बाजार को उम्मीदें हैं, लेकिन अगर परिणाम कमजोर रहे तो और गिरावट हो सकती है।
इसके साथ ही, अमेरिका में बढ़ती महंगाई के चलते फेडरल रिजर्व ब्याज दरें कम नहीं करेगा, ऐसी आशंका है। इससे विदेशी निवेश घट सकता है, जिससे आने वाले दिनों में भारतीय शेयर बाजार पर और दबाव पड़ेगा।