
शेयर बाजार: सेंसेक्स 4 दिनों 4,000 अंक चढ़ा ऊपर, जानिए तेजी की वजह
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में लगातार 4 दिनों से तेजी जारी है।
इन 4 कारोबारी दिनों में ही सेंसेक्स 4,300 अंक चढ़ गया और निफ्टी 50 में 1,350 अंकों की बढ़त दर्ज हुई है। आज (17 अप्रैल) सेंसेक्स 1,300 अंकों की छलांग के साथ 78,372 के स्तर पर पहुंचा।
वहीं, निफ्टी 50 भी 300 अंक से अधिक बढ़कर 23,799 पर पहुंच गया, जो 200-DEMA स्तर 23,370 से ऊपर मजबूती से बना रहा।
ब्याज दर
ब्याज दर में कटौती और कम मुद्रास्फीति ने दिया सहारा
भारतीय शेयर बाजार में तेजी की एक अहम वजह RBI द्वारा रेपो रेट में लगातार दूसरी बार की गई कटौती है।
सब्जियों की कीमतों में गिरावट के कारण खुदरा मुद्रास्फीति कम हुई, जिससे एक और दर कटौती की उम्मीद बढ़ गई है।
इससे खासकर बैंकिंग शेयरों को बड़ा फायदा हुआ। HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI जैसे स्टॉक्स में अच्छी तेजी आई, जिससे बाजार को मजबूती मिली।
FPI
FPI निवेश और लार्ज-कैप में सुधार से उत्साह
बीते कारोबारी सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय बाजारों में बड़े पैमाने पर निवेश किया है, जिससे बाजार को समर्थन मिला। मंगलवार को 6,065 करोड़ रुपये और बुधवार को 3,936 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
इसके साथ ही, लार्ज-कैप शेयरों की वैल्यूएशन में गिरावट ने फंडामेंटल स्तर पर सुधार किया, जिससे निवेशकों में फिर से आशावाद बढ़ा। इससे निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई।
अन्य
वैश्विक व्यापार तनाव में कमी और टैरिफ विराम का असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुछ टैरिफ पर रोक लगाने और व्यापार तनाव को कम करने के संकेत से निर्यात-उन्मुख क्षेत्रों में तेजी आई है। रसायन, कपड़ा, ऑटो कंपोनेंट और मत्स्य शेयरों में खरीदारी बढ़ी।
इसके अलावा, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में आई तेजी और 2030 तक व्यापार को 500 अरब डॉलर (लगभग 42,800 अरब रुपये) तक पहुंचाने के लक्ष्य ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है।
यह सब मिलकर भारतीय बाजार में सकारात्मक धारणा बना रहा है।