ओला इलेक्ट्रिक जल्द लॉन्च करेगी IPO, ये है कंपनी का प्लान
कैब सर्विस प्रोवाइडर से अपना सफर शुरू करने वाली ओला ने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान बना ली है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 2021 में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचा था और 2 साल के भीतर भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उसकी 38 प्रतिशत हिस्सेदारी हो चुकी है। कंपनी अब अपनी सफलता को बढ़ाने और आगामी योजनाओं में तेजी लाने के लिए जल्द ही इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मार्केट में लाने की तैयारी में है।
ओला CEO का ये है प्लान
ओला के CEO भाविश अग्रवाल इस साल के अंत तक ओला बाइक पेश करना चाहते हैं और 2024 में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करना चाहते हैं। इन योजनाओं में तेजी लाने के लिए कंपनी जल्द ही IPO लाने की तैयारी में है। इससे जुड़ी पहले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक अगस्त महीने तक IPO लाने के लिए शेयर बाजार नियामक SEBI के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है।
ओला इलेक्ट्रिक ने तेजी से किया विकास
ब्लूमबर्ग न्यूज को दिए इंटरव्यू में ओला इलेक्ट्रिक्स के CEO ने कहा कि उन्हें कंपनी की IPO योजनाओं के लिए 4 से 6 साल के राजस्व की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि "अब मैं महसूस कर सकता हूं कि यह बहुत पहले होगा। ओला इलेक्ट्रिक मेरी प्रारंभिक योजनाओं से काफी अधिक तेजी से विकसित और मजबूत हुई है।" भाविश के मुताबिक, पहली बार स्कूटर खरीदने वालों की मांग में इजाफा हुआ है।
IPO के लिए नहीं बताई तारीख
ब्लूमबर्ग न्यूज की अगस्त, 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला कैब्स को लगभग 8,000 करोड़ के IPO के लिए बैंकों का चयन करने का मौका मिला, लेकिन यह पूरा नहीं हुआ। भाविश ने पिछले हफ्ते इंटरव्यू में कहा कि ओला अब लाभदायक व्यवसाय है। हालांकि, उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक के IPO के लिए किसी तारीख का उल्लेख नहीं किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक IPO में फ्रेश शेयर्स के साथ ही ऑफर फॉर सेल के जरिए भी शेयर्स बेचे जायेंगे।
पश्चिम के लिए है टेस्ला - ओला CEO
टेस्ला की ग्लोबल लोकप्रियता और भारत में इसकी एंट्री से जुड़े सवाल पर ओला CEO ने कहा कि टेस्ला पश्चिम के लिए है और ओला बाकी लोगों के लिए है। बता दें, ओला दक्षिण भारत में 115 एकड़ की बैटरी फैक्ट्री भी बना रही है। इससे कंपनी को ओला इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लिथियम-ऑयन सेल बनाने में मदद मिलेगी। भाविश ने कहा कि इससे कंपनी को बड़े पैमाने पर कारें बेचने और मुनाफा बढ़ाने के अवसर मिलेंगे।
क्या होता है IPO?
जब कोई कंपनी पहली बार पब्लिक को अपने शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध करती है तो इसे IPO कहते हैं। कंपनियों को जब फंड की जरूरत होती है तो ये खुद को स्टॉक मार्केट में लिस्ट करवाती हैं और IPO जारी करती हैं। इससे कंपनी को फंड मिल जाता है और शेयर खरीदने वालों की कंपनी में हिस्सेदारी हो जाती है। निवेशकों से आए फंड को कंपनी अपनी कंपनी की तरक्की और उससे जुड़े अन्य कार्यों पर खर्च करती है।