इंतजार खत्म, आज से शुरू हो रही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव लेने की चाहत रखने वाले ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया है। ओला इलेक्ट्रिक आज से ग्राहकों को S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि ओला के इन स्कूटरों को इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था और कंपनी आज से इसकी फाइनल पेमेंट लेना भी शुरू कर रही है।
इन शहरों में शुरू हुई है टेस्ट ड्राइव
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव फिलहाल कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू हुई है, जिनमें दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरु शामिल हैं। दिल्ली में इसकी टेस्ट ड्राइव के लिए आपको साइबर सिटी गुरुग्राम जाना होगा, जबकि कोलकाता में यह साउथ सिटी मॉल के पास की जा रही है। अहमदाबाद में इसकी टेस्ट ड्राइव हिमालयन मॉल के पास शुरू की जा रही है। वहीं, बेंगलुरु के लिए टेस्ट राइड लोकेशन प्रेस्टीज क्यूब लस्कर मॉल है।
कौन लोग ले सकेंगे टेस्ट ड्राइव?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव केवल वही ग्राहक ले पाएंगे जिन्होंने इसकी एडवांस बुकिंग के लिए पैसे जमा किए हैं। टेस्ट ड्राइव के लिए आपको अपने साथ कुछ दस्तावेज जैसे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का बुकिंग ऑर्डर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट साथ ले जाने होंगे। साथ ही जिन लोगों का नाम टेस्ट ड्राइव स्लॉट में आएगा उन्हे कुछ समय पहले अपने संबंधित स्थानों पर पहुंचने की सलाह भी दी गई है।
इन फीचर्स से लैस है ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप, फ्लैट सीट और पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक साधारण डिजाइन दिया गया है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग अरेंजमेंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12-इंच के अलॉय व्हील्स मौजूद हैं। साथ ही स्कूटर में बिल्ट-इन स्पीकर और एक वॉयस कमांड फीचर भी दिए गए हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए स्कूटर के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं।
स्कूटर में दिया गया है 8.5KW का बैटरी पैक
ओला स्कूटर के दोनों ही ट्रिम में नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं जो 8.5KW की अधिकतम पावर और 58Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। S1 में 2.98kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 Pro में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है। इसके अलावा ये स्कूटर्स 115 किलोमीर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 181 किलोमीटर की रेंज देते हैं। साथ ही ये तीन राइडिंग मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आते हैं।
क्या है इसकी कीमत?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो इसके S1 ट्रिम की कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और S1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। साथ ही इसे 10 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया गया है।