ओला का पहला हाइपरचार्जर हुआ शुरू, 400 शहरों में लगेंगे एक लाख से ज्यादा चार्जर
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पहले हाइपरचार्जर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर पीले रंग के ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीरें साझा की है, जिसमें इसे नए हाइपरचार्जर से चार्ज होते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि ओला ने देश के 400 शहरों में एक लाख से अधिक जगहों और टचपॉइंट्स में हाइपरचार्जर सेटअप लगाने का लक्ष्य रखा है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
ट्वीट में कही गई ये बात
भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है, 'पहला ओला इलेक्ट्रिक हाइपरचार्जर लाइव हो गया, मॉर्निंग ट्रिप के बाद मेरे S1 को चार्ज कर रहा हूं।' इसमें अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन अलग-अलग एंगल से चार्ज होते हुए दिखाया है।
यहां देखें ट्वीट
कहां लगेंगे ये हाइपरचार्ज स्टेशन?
ओला के इन हाइपरचार्ज स्टेशनों को लगाने के लिए टियर I और टियर II शहरों के अधिकांश हिस्से को कवर किया जाएगा। यानी इसे ज्यादातर महानगरों और बड़े शहरों में लगाने की योजना है। इससे पहले कंपनी 100 शहरों में इन्हें लगाने का काम कर रही थी, जिसे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को देखते हुए जल्द ही 400 शहरों तक कर दिया गया है। इसके अलावा शहरों के हिसाब से चार्जिंग लोकेशन को चुना जाएगा।
कितनी है हाइपरचार्ज की पावर?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किमी बैटरी रेंज के साथ पेश हुआ है , जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज का दावा करता है। इन हाइपरचार्जर की मदद से सिर्फ 18 मिनट में स्कूटर को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। जिससे यह इसके आधे मतलब 75 किमी बैटरी रेंज देने में सक्षम होगा। इस तरह ओला के ग्राहकों को अपने नजदीक ही फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी।
स्कूटर्स में दिया गया 8.5KW का बैटरी पैक
ओला स्कूटर के दोनों ही ट्रिम में नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं जो 8.5KW की अधिकतम पावर और 58Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं। S1 में 2.98kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 Pro में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है। इसके अलावा ये स्कूटर्स 115 किलोमीर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 181 किलोमीटर की रेंज देते हैं। साथ ही यह तीन राइडिंग मोड, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आते हैं।
क्या है इसकी कीमत?
कंपनी ने ओला S1 की कीमत एक लाख रुपये, जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये रखी है। कंपनी जल्द ही इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने वाली है। इसका मुकाबला सिंपल वन, TVS iQube और एथर 450X से होगा।