ओला S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर गेरुआ एडिशन में हुआ लॉन्च
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए 'गेरुआ एडिशन' में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को नया ऑरेंज पेंट स्किम मिला है।
यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है और कंपनी इसका उत्पादन सीमित संख्या में करेगी। इसके साथ ही S1 स्कूटर अब देश में 11 रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही इस स्कूटर को पांच नए रंगों के विकल्प में भी लॉन्च करने वाली है।
डिजाइन
कैसा है ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ओला S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक स्माइली-शेप्ड हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और फ्लैट फुटबोर्ड है।
इसमें फुल-LED इल्यूमिनेशन और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो वॉयस कंट्रोल और कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए सपोर्ट करता है।
इस स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, व्हीलबेस 1359mm और वजन 125 किलोग्राम है। साथ ही यह 11 रंगों के विकल्प में उपलब्ध है।
रेंज
सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर चलता है ओला S1 प्रो
ओला S1 प्रो में 5.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसे 4kWh IP67-रेटेड बैटरी पैक से जोड़ा गया है।
इस पावरट्रेन की मदद से यह स्कूटर 116 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने और प्रति चार्ज 181 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
वहीं इसके S1 वेरिएंट में 3kWh की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 141 किलोमीटर दूरी तय करने में सक्षम है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस हैं ओला S1 स्कूटर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ओला S1 स्कूटर्स में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), क्रूज कंट्रोल और बेहतर संचालन के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं।
इसके सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इस स्कूटर में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह कंपनी का हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
जानकारी
क्या है इस स्कूटर की कीमत?
ओला S1 के नए वेरिएंट के लुक और फीचर्स में कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमतें भी पहले के समान होंगी। ओला S1 मॉडल को एक लाख और S1 प्रो मॉडल को 1.40 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) खरीदा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ओला इस समय एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। कार का डिजाइन काफी हद तक टेस्ला कार के समान है।
कंपनी इसमें बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल करने वाली है, जिससे यह प्रति चार्ज 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी।
इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट और लेदर कवर वाला पावर स्टीयरिंग व्हील है।