ओला ने शुरू किया प्री-ऑन्ड कार फेस्टिवल, मिलेगा एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट
क्या है खबर?
ओला ने हाल ही में सेकेंड-हैंड गाड़ियों के लिए एक नए प्लेटफॉर्म ओला कार्स की शुरुआत की है जहां इन कारों की डिजिटल खरीदारी और बिक्री की जाती है।
अब बाकी कंपनियों की तरह ही फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ओला कार्स ने प्री-ऑन्ड कार फेस्टिवल की शुरूआत की है, जिसमें सेकेंड-हैंड गाड़ियों की खरीद पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऑफर्स
दिए जा रहे हैं ये ऑफर्स
कंपनी के मुताबिक, प्री-ऑन्ड कार फेस्टिवल के दौरान ओला कार्स से गाड़ी खरीदने पर ग्राहक एक लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा इनकी खरीद पर दो साल तक मुफ्त सर्विसिंग, 12 महीने की वारंटी और सात दिन की आसान रिटर्न पॉलिसी भी दी जा रही है।
इच्छुक ग्राहक ओला ऐप के माध्यम से भी पुराने वाहनों की खरीदारी कर सकते हैं और बेनेफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।
सर्विस
कारों के लिए मिलती हैं ये सुविधाएं
ओला कार्स से गाड़ी खरीदने पर गाड़ी से संबंधित कई अन्य सुविधाएं दी जाती है। इनमें व्हीकल फाइनेंस और इंश्योरेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन शामिल हैं।
इतना ही नहीं, कंपनी ओनरशिप के दौरान गाड़ी का सही रखरखाव भी करती है, जिसमें गाड़ी के पार्ट्स को डायग्नोस्ट और एक्सेसरीज की सर्विसिंग भी की जाती है।
ग्राहक चाहें तो अपनी गाड़ी को फिर से ओला कार्स को रिसेल भी कर सकते हैं।
बिक्री
5,000 से ज्यादा गाड़ी बेच चुकी है ओला
ओला कार्स के अनुसार कंपनी अपनी शुरुआत के पहले महीने में ही 5,000 गाड़ियां बेच चुकी है।
इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में 300 सेंटरों के साथ 100 शहरों में विस्तार करने की घोषणा भी की है। वहीं, कंपनी व्हीकल सर्विस, सपोर्ट और सेल्स के लिए 10,000 से ज्यादा लोगों को काम पर रखने जा रही है।
कंपनी के मुताबिक, वह अपने प्लेटफॉर्म पर 2,000 से अधिक ओला कार की खरीद और बिक्री करती है।
जानकारी
इन बड़ी कंपनियों को देती है टक्कर
मार्केट रिसर्च फर्म P&S इंटेलिजेंस के एक अध्ययन के मुताबिक, भारतीय बाजार में इस्तेमाल की गई कारों का बाजार 2020 में 18.3 बिलियन डॉलर (लगभग 1.36 अरब रुपये) से 2030 में 70.8 बिलियन डॉलर (लगभग 5.27 अरब रुपये) होने की उम्मीद है, जो कि 14.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर है।
इसलिए इस बड़े यूज्ड कार रिटेलिंग सेगमेंट में ओला की एंट्री स्पिनी और कारदेखो जैसी कंपनियों को टक्कर देती है।