
आज खुलेगा जोमैटो का IPO, पैसा लगाने से पहले जानें सभी जरूरी बातें
क्या है खबर?
फूड ऑर्डर लेने वाली कंपनी जोमैटो आज यानी 14 जुलाई को इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला रही है।
यह IPO 9,375 करोड़ रुपये का है। इसमें से 9,000 करोड़ रुपये के ताजा शेयर हैं और 375 करोड़ रुपये के इंफो ऐज (इंडिया) के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं।
आज से शुरू हुआ IPO 16 जुलाई को बंद होगा और कंपनी ने एक शेयर का प्राइस बैंड 72-76 रुपये तय किया है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानकारी
क्या होता है IPO?
जब कोई कंपनी अपने शेयर को पहली बार जनता के लिए जारी करती है तो उसे IPO कहा जाता है। लिमिटेड कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए IPO लाती हैं।
IPO में कंपनी अपने शेयर लोगों को देती है और बदले में फंड इकट्ठा करती है।
फंड मिलने के साथ-साथ इससे कंपनी की प्रतिष्ठा में भी इजाफा होता है। साथ ही वह कंपनी भविष्य में कोई सौदा करते वक्त शेयर के माध्यम से भुगतान कर सकती है।
खास बातें
जोमैटो का IPO खास क्यों है?
जोमैटो पहला फूड एग्रीगेटर स्टार्टअप है, जो IPO ला रहा है। यह इस साल का सबसे बड़ा IPO है।
पिछले साल मार्च में SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विस का 10,341 करोड़ रुपये का IPO आया था। उसके बाद से जोमैटो सबसे बड़ा IPO लेकर आ रहा है।
यह इस साल जनवरी में आए भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) से भी आगे निकल जाएगा।
IPO पूरा होने के बाद जोमैटो का मूल्यांकन 64,365 करोड़ रुपये हो जाएगा।
जानकारी
IPO से पहले कई बड़े नामों ने दिखाई दिलचस्पी
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों पर नजर डाले तो IPO की शुरुआत से पहले 13 जुलाई को खुले एंकर पॉर्शन में कंपनी ने 4,196 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है। 186 एंकर निवेशकों ने 76 रुपये की दर से 55.2 करोड़ इक्विटी शेयर लिए हैं।
जोमैटो के एंकर निवेशकों में टाइगर ग्लोबल, ब्लैकरॉक, जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, सिंगापुर सरकार और फ्रैंकलिन टेम्पटन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
बता दें कि जोमैटो ने अप्रैल में IPO का प्रस्ताव दिया था।
IPO
फंड का कहां इस्तेमाल होगा?
इस साल फरवरी में जोमैटो ने टाइगर ग्लोबल, कोरा और दूसरे निवेशकों से 1,800 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद कंपनी का मूल्यांकन लगभग 40,000 करोड़ रुपये पहुंच गया था।
जोमैटो ने बताया है कि वह IPO से मिले पैसे का सामान्य जरूरतों को पूरा करने और विकास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी 6,750 करोड़ रुपये ऑर्गेनिक और इनॉर्गेनिक ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन भी इस क्षेत्र में उतर रही है।
जोमैटो IPO
दीर्घकालीन मुनाफे को लेकर संदेह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विशेषज्ञों को IPO की शुरुआत में फायदे की उम्मीद है, लेकिन हालिया समय में जोमैटो के मुनाफा न कमाने और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की बाजार में एंट्री के कारण दीर्घकालीन मुनाफे को लेकर संदेह है।
बीते तीन वर्षों से जोमैटो को लगातार 2,304 करोड़, 816 करोड़ और 577 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि जोमैटो देश के 525 शहरों में ऑपरेट करती है।