कल्याण ज्वैलर्स के अध्यक्ष टीएस कल्याणरमन के पास है 48 करोड़ का हेलिकॉप्टर, जानिए संपत्ति
कल्याण ज्वैलर्स और कल्याण डेवलपर्स के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन भारत के जाने-माने व्यवसायी हैं। उनका जन्म 1 जनवरी, 1951 को केरल के तिरुवनन्तपुरम में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही उन्होंने 12 साल की उम्र में बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और 1993 में त्रिशूर शहर में अपनी खुद की आभूषण श्रृंखला शुरू की। आज कल्याण ज्वैलर्स के दुनियाभर में 150 स्टोर हैं और कंपनी का राजस्व लगभग 110 अरब रुपये है।
टीएस कल्याणरमन की संपत्ति और कार कलेक्शन
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, कल्याणरमन की अनुमानित संपत्ति 123 अरब रुपये से भी अधिक है। वह कारों के काफी शौकीन हैं और उनके पास 1 रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज-1 और 2 फैंटम सीरीज-2 मॉडल हैं, जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है। महंगी कारों के अलावा उनके पास बेल 427 हेलीकॉप्टर भी है। इस हेलीकॉप्टर की कीमत लगभग 48 करोड़ रुपये है और इसका निर्माण कनाडा में हुआ है।