Page Loader
ओला इलेक्ट्रिक करेगी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार, 2026 तक लॉन्च करेगी छह नए वाहन
2026 तक लॉन्च करेगी छह नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर सकती है ओला

ओला इलेक्ट्रिक करेगी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार, 2026 तक लॉन्च करेगी छह नए वाहन

लेखन अविनाश
Dec 30, 2022
01:12 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली ओला कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी 2026 तक छह नए इलेक्ट्रिक वाहन देश में उतार सकती है। यह जानकारी ओला के CEO भावेश अग्रवाल ने दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2023 में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2024 में एक इलेक्ट्रिक बाइक, 2025 में इलेक्ट्रिक SUV और 2025 में अन्य इलेक्ट्रिक कार उतार सकती है। आइये इस बारे में जानते हैं।

इलेक्ट्रिक कार

जारी हो चुका है ओला इलेक्ट्रिक कार का टीजर

हाल ही में कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के केबिन का टीजर जारी किया था। इसे अगले साल पेश किया जायेगा। यह इलेक्ट्रिक सेडान कार देखने में काफी शानदार लगती है। इसमें ओला बैजिंग के साथ बेहद ही आकर्षक लुक देखने को मिलेगा। इसमें 70kwh से 80kwh तक का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।

बिक्री

देश में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है ओला

बीते साल ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ने देश में धमाल मचा दिया है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 एयर भारत में लॉन्च किया है। इनकी कीमत 85,000 से 1.40 लाख रुपये के बीच है। ओला भारत में अब तक एक लाख रुपये से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओला एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल पर भी काम कर रही है।

निर्यात

नेपाल में भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी ओला

कुछ महीने पहले ही ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने ही अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए वेरिएंट में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्कूटर को अन्य देशों में निर्यात करने की योजना बना रही है। ओला इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नेपाल में लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने नेपाल की एक कंपनी CG मोटर्स के साथ साझेदारी कर ली है। जल्द ही कंपनी अपने उत्पाद को अमेरिका, दक्षिणी एशिया और यूरोप में भी लॉन्च करने वाली है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ओला बेंगलुरु में 'बैटरी इनोवेशन सेंटर' (BIC) नामक एक अत्याधुनिक रिसर्च केंद्र की स्थापना करने के लिए लगभग 3,995 करोड़ रुपये के निवेश करने वाली है। कंपनी का दावा है कि का दावा है कि यह EV बैटरी रिसर्च सेंटर दुनिया के सबसे बड़े और सबसे उन्नत बैटरी सेल रिसर्च सुविधाओं में से एक होगा। इसमें बैटरी सेल से संबंधित रिसर्च और विकास के सभी पहलुओं पर प्रयोग करने के लिए 165 से अधिक अत्याधुनिक उपकरण होंगे।