पतंजलि ग्रुप की चार कंपनियों का आएगा IPO, रामदेव ने किया ऐलान
बाबा रामदेव ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अगले पांच सालों में चार IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स) लाएगी। फिलहाल ग्रुप की एक कंपनी ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है। रामदेव ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल के IPO लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष पतंजलि का टर्नओवर 40,000 करोड़ हो गया है और अगले पांच सालों में यह बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।
क्या होता है IPO?
जब कोई कंपनी अपने शेयर को पहली बार जनता के लिए जारी करती है तो उसे IPO कहा जाता है। लिमिटेड कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए IPO लाती हैं। IPO में कंपनी अपने शेयर लोगों को देती है और बदले में फंड इकट्ठा करती है। फंड मिलने के साथ-साथ इससे कंपनी की प्रतिष्ठा में भी इजाफा होता है। साथ ही वह कंपनी भविष्य में कोई सौदा करते वक्त शेयर के माध्यम से भुगतान कर सकती है।
पहले कौन सा IPO आ सकता है?
पहले पतंजलि IPO के बारे में संकेत देते हुए रामदेव ने कहा कि आने वाले समय में पतंजलि वेलनेस के 1,000IPD औरOPD सेंटर खोलेगा, जिनके संख्या 10 सालों में बढ़कर एक लाख हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ये सेंटर देश के साथ-साथ विदेशों में भी खोले जाएंगे। पतंजलि का लक्ष्य है कि भारत में परंपरागत भारतीय इलाज और थैरेपी के जरिये एलोपैथी की जगह ले ली जाए। उन्होंने आगे कहा कि IPO की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
पतंजलि के राजस्व में हुई बढ़ोतरी
शुक्रवार को बाबा रामदेव ने बताया कि वित्त वर्ष 2022 में पतंजलि का राजस्व बढ़कर 10,664 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो एक साल पहले 9.810 करोड़ रुपये था। हालांकि, इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा मामूली गिरावट के साथ 740 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 745 करोड़ रुपये था। बता दें कि इसी हफ्ते रामदेव के ट्रस्ट ने उत्तराखंड में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था।
शेयर मार्केट में लिस्टेड है पतंजलि फूड्स
पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में रुचि सोया को 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह कंपनी पहले से शेयर बाजार में लिस्टेड थी। इस साल इसका नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया गया था। पिछले कुछ हफ्तों में इसके शेयरों में 13 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है और बीते छह महीनों में 54 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है। रिटर्न की बात करें तो दो सालों में इस शेयर ने 105 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
सबसे तेज बढ़ने वाली FMCG कंपनी है पतंजलि- रिपोर्ट
2016 में आई CLSA और HSBC की रिपोर्ट में बताया गया था कि पतंजलि भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली FMCG कंपनी है और उस वक्त कंपनी का मूल्य 3,000 रुपये आंका गया था। इंडिया इंफोलाइन ने भी कहा था कि पतंजलि की सफलता का हिंदुस्तान यूनिलिवर, कोलगेट, डाबर, ITC और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स समेत 13 कंपनियों पर असर पड़ेगा। 2006 में स्थापित हुई पतंजलि कॉस्मेटिक से लेकर खाद्य पदार्थ तक बनाती है।