शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर SEBI ने लगाया तीन लाख रुपये का जुर्माना, जानिए वजह
क्या है खबर?
अश्लील फिल्म मामले में कारोबारी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन पर दिन-ब-दिन शिकंजा कसता नजर आ रहा है।
शिल्पा शेट्टी भी अब उनके साथ मुसीबत में आ गई हैं। उनके खिलाफ अब सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
SEBI ने शिल्पा, राज और उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज पर तीन लाख का जुर्माना लगाया है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
रिपोर्ट
इंसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा, राज और विवान इंडस्ट्रीज पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन पर इंसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।
निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए SEBI ने इनसाइडर ट्रेडिंग पर रोक लगाई है। जब किसी कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़ा कोई आदमी उसकी अंदरूनी जानकारी होने के आधार पर उसके शेयर खरीद या बेचकर गलत ढंग से मुनाफा कमाता है तो इसे इनसाइडर ट्रेडिंग कहा जाता है।
याचिका
अश्लील फिल्मों के मामले में भी राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज
इस बीच, मुंबई की एक अदालत ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने से संबंधित एक मामले में बुधवार को राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी।
इससे एक दिन पहले मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। लिहाजा अब 10 अगस्त तक कुंद्रा सलाखों के पीछे रहेंगे।
बंबई हाईकोर्ट ने मंगलवार को उन्हें कोई तत्काल अस्थायी राहत देने से भी इनकार कर दिया था।
टारगेट
2023 तक कुंद्रा का अश्लील फिल्मों से 34 करोड़ रुपये कमाने का था लक्ष्य
पुलिस ने पॉर्नोग्रफी केस में अपनी पहली चार्जशीट फाइल कर दी है। इसमें राज कुंद्रा के अश्लील फिल्म बिजनेस को लेकर गहरी पड़ताल सामने आई है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुंद्रा ने बकायदा कंपनी के लिए एक टारगेट सेट किया था। वह 2023 तक इन फिल्मों से 34 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य बनाकर चल रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, अगस्त से दिसंबर, 2020 तक कुंद्रा ने हॉटशॉट्स के सब्सक्राइबर्स से 1.17 करोड़ रुपये कमाए।
शिकंजा
19 जुलाई को हुई थी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी
राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था। प्रारंभिक जांच में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
राज कुंद्रा अगर पोर्नोग्राफी केस में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें लंबा समय जेल में गुजारना पड़ सकता है। भारत में पोर्नोग्राफी को लेकर कानून काफी सख्त है।
पोर्नोग्राफी में IT एक्ट के साथ ही IPC की कई धाराओं के तहत मामला बनता है।