
ओला ने की 200 कर्मचारियों की छंटनी, प्रभावित लोगों को मिलेगा सेवरेंस पैकेज
क्या है खबर?
ओला ने अपनी तकनीकी और प्रोडक्ट टीम से 200 कर्मचारियों की छंटनी की है।
इस छंटनी से ओला इलेक्ट्रिक, ओला कैब्स और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज वर्टिकल में काम करने वाले कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।
Inc42 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में इस हफ्ते की शुरुआत में छंटनी शुरू हुई थी।
ओला प्रभावित कर्मचारियों को उनकी नोटिस पीरियड के अनुसार सेवरेंस पैकेज भी प्रदान करेगी।
कर्मचारियों की छंटनी कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज के तहत की गई है।
जानकारी
पिछले साल भी ओला में हुई थी छंटनी
आर्थिक दिक्कतों का हवाला देते हुए पिछले साल भी ओला ने लगभग 1,100 कर्मचारियों की छंटनी की थी।
कर्मचारियों की छंटनी के साथ-साथ कंपनी ने अपने इंफोटेनमेंट सर्विस ओला प्ले, यूज्ड-कार प्लेटफॉर्म ओला कार्स और क्विक-कॉमर्स वर्टिकल ओला डैश सहित अन्य यूनिट को भी बंद कर दिया।
कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि इस छंटनी का असर हायरिंग पर नहीं दिखेगा, डिजाइन और इंजीनियरिंग सेक्शन सीनियर और जूनियर दोनों पदों के लिए नई हायरिंग जारी रहेगी।