
लॉकडाउन: ड्राइवरों की मदद के लिए अपनी एक साल की सैलरी देंगे ओला के CEO
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है।
इससे परिवहन सुविधा सहित अन्य गैर-जरूर सेवाएं पूरी तरह से बंद है। इसके कारण ड्राइवरों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
ऐसे में हर कोई सहयोग के लिए आगे रहा है और अब इसी कड़ी में ओला के CEO और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ड्राइवरों की मदद के लिए अपना अगले साल का पूरा वेतन देने की घोषणा की है।
घोषणा
CEO ने की कुल 20 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा
ओला के CEO अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन से देश के लाखों ड्राइवर्स और उनके परिजनों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उनकी मदद के लिए वह 'ड्राइव द ड्राइवर' फंड शुरू कर रहे हैं। वह इस फंड में अपना अगले साल का पूरा वेतन देंगे।
उनके अन्य कर्मचारी भी इसमें सहयोग करेंगे। इसके साथ वह ड्राइवरों के सहयोग के लिए कुल 20 करोड़ रुपये की सहायता करेंगे।
जानकारी
इस फंड से की जाएगी इन ड्राइवरों की भी मदद
ओला के CEO अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के योगदान और नागरिकों तथा अन्य संस्थानों के लिए एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ऑटोरिक्शा, काली-पीली कैब और ट्रैक्सी ड्राइवरों और उनके परिवार के लोगों की मदद की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
अग्रवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
Millions of drivers their families find themselves without an income today. To support them, we are launching the ‘Drive the Driver’ fund. I'm contributing my next year salary and Ola along with employees will contribute ₹20 cr to the fund. https://t.co/bR561tZ7Es 1/2 pic.twitter.com/KUZiOxWaFl
— Bhavish Aggarwal (@bhash) March 27, 2020
अपील
ओला CEO ने लोगों से की ड्राइवरों की मदद करने की अपील
ड्राइवरों की मदद की घोषणा करने के साथ ओला के CEO अग्रवाल ने आमजन से लॉकडाउन में बेरोजगार हुए ड्राइवरों सहित निजी कंपनियों के अन्य कर्मचारियों की मदद करने की भी अपील की है।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे के सहयोग से ही आगे बढ़ा जा सकता है। वर्तमान में देश की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का पालन करना भी आवश्यक है। ऐसे में लोगों को एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
घोषणा
कई दिग्गज कंपनियां भी पहले कर चुकी हैं घोषणा
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आए आर्थिक संकट से निपटने के लिए भारत की कई दिग्गज कंपनियां भी सहायता की घोषणा कर चुकी हैं।
इसमें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वेंटिलेटर तैयार कराने, उनके क्लब रेजॉर्ट्स का उपयोग आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपयोग करने, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी ने मुंबई में 100 बेड को अस्पताल तैयार कराने, आवश्यक सेवाओं के लिए मुफ्त पेट्रोल-डीजल देने आदि की घोषणा की थी।
जानकारी
ये भी कर चुके हैं सहायता की घोषणा
वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 100 करोड़ रुपये देने, डियाजियो इंडिया ने तीन लाख लीटर हैंड सेनेटाइजर्स का उत्पादन करने, 50 हजार मास्क दान करने, पेटीएम संस्थापक विजय शेखर शर्मा पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा कर चुके हैं।
वर्तमान स्थिति
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि वर्तमान में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 873 पहुंच गई है।
इसके अलावा चिकित्सा एंव स्वाथ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी तरह 73 संक्रमितों के स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
भारत में कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में 180, केरल में 173, कर्नाटक में 55, पंजाब में 38 और हरियाणा में 35 पहुंच चुकी है।