Page Loader
WHO ने की सराहना, कहा- भारत में कोरोना वायरस को खत्म करने की जबरदस्त क्षमता

WHO ने की सराहना, कहा- भारत में कोरोना वायरस को खत्म करने की जबरदस्त क्षमता

Mar 24, 2020
02:49 pm

क्या है खबर?

सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि भारत ने पोलियो और चेचक को मिटाने में दुनिया की अगुवाई की है और उसके पास कोरोना वायरस को खत्म करने की भी जबरदस्त क्षमता है। WHO के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रियान ने कहा कि इन दोनों घातक बीमारियों को खत्म करने में भारत का अनुभव कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उसके काम आएगा। उन्होंने भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आक्रामक कार्रवाई जारी रखने की सलाह दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस

रियान बोले- घनी आबादी वाले बड़े देशों पर कोरोना का भविष्य निर्भर

सोमवार को जेनेवा में कोरोना वायरस को लेकर की गई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रियान ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, "चीन की तरह भारत भी बहुत बड़ी जनसंख्या वाला देश है और कोरोना वायरस का भविष्य बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि घनी आबादी वाले बड़े देशों में क्या होता है। ये बेहद जरूरी है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर आक्रामक फैसले लेना जारी रखे।"

बयान

"भारत जैसे देशों को दिखाना होगा रास्ता"

रियान ने कहा कि दो साइलेंट किलर्स (पोलिया और चेचक) के उन्मूलन में दुनिया का नेतृत्व करते हुए भारत ने इन्हें देश से खत्म कर दिया था। उन्होंने कहा, "भारत ने लक्षित सार्वजनिक हस्तक्षेप के जरिए चेचक का अंत किया और दुनिया को एक महान तोहफा दिया। भारत ने पोलियो को भी खत्म किया... भारत के पास जबरदस्त क्षमता है। ये बेहद जरूरी है कि भारत जैसे देश दुनिया को रास्ता दिखाए जैसा कि वे पहले कर चुके हैं।"

चेतावनी

WHO महानिदेशक बोले- बढ़ रहा है कोरोना वायरस

इस बीच WHO के महानिदेशक टैड्रोस ऐडरेनॉम गैबरेयेसस ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोनो वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन अभी भी इसे रोकना मुमकिन है। उन्होंने बताया, "चीन में शुरू होने के बाद पहले एक लाख लोगों को संक्रमित करने में वायरस को 67 दिन लगे। इसकी तुलना में अगले एक लाख मामले सामने आने में 11 दिन और तीसरे एक लाख मामले सामने आने में मात्र चार दिन लगे।"

बयान

"हम असहाय दर्शक नहीं, बदल सकते हैं महामारी का रुख"

टैड्रोस ने आगे कहा, "ये आंकड़े मायने रखते हैं क्योंकि ये वे लोग हैं जिनका जीवन और परिवार ऊपर से नीचे हो गया है। हम असहायक दर्शक नहीं हैं। हम इस महामारी के रूख को बदल सकते हैं।"

कोरोना वायरस इलाज

टैड्रोस ने दी बिना टेस्टिंग वाली दवाईयों क इस्तेमाल को लेकर चेतावनी

टैड्रोस ने सभी देशों को कोरोना वायरस के मरीजों पर बिना टेस्टिंग वाली दवाईयों के इस्तेमाल को लेकर भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि बिना टेस्टिंग के किसी भी दवा को कोरोना वायरस के मरीजों पर इस्तेमाल नहीं किया जाए और अगर ऐसा किया जाता है तो इसका मरीज पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने वायरस के खिलाफ आक्रामक कदम उठाने और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करने की बात कही।

सीजफायर

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किया सीजफायर का ऐलान

इस बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में सीजफायर का ऐलान किया है। वैश्विक शांति की अपील करते हुए उन्होंने कहा, "मैं दुनिया के सभी कोनों में तत्काल वैश्विक सीजफायर का आह्वान कर रहा हूं। ये हमारे जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई पर एक साथ ध्यान केंद्रित करने, शत्रुता को पीछे छोड़ने और अविश्वास और दुश्मनी को दूर करने का समय है।"

कोरोना वायरस का प्रकोप

पूरी दुनिया और भारत में वायरस का क्या हाल?

बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक 3.8 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है और 16,500 से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। इटली में लगभग 6,000 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है। वहीं अगर भारत की बात करें तो देश में अब तक 511 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10 लोगों को वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।