Page Loader
यशराज फिल्म्स की देन हैं बॉलीवुड की ये बेहतरीन अभिनेत्रियां, कुछ ने आते ही किया धमाका
यशराज ने इन अभिनेत्रियों काे दिया बड़ा ब्रेक

यशराज फिल्म्स की देन हैं बॉलीवुड की ये बेहतरीन अभिनेत्रियां, कुछ ने आते ही किया धमाका

Jul 10, 2025
07:26 am

क्या है खबर?

जब भी बॉलीवुड की बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों की बात होती है तो यशराज फिल्म्स का नाम जहन में जरूर आता है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक से बढ़कर एक फिल्में बन चुकी हैं। पिछले कुछ समय से यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'सैयारा' चर्चा में है, जिसके जरिए निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अभिनेत्री अनीत पड्डा को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया है। आइए जानें उन नामचीन अभिनेत्रियों के बारे में, जिनका करियर यशराज ने संवारा।

#1

अनुष्का शर्मा

शुरुआत करते हैं अनुष्का शर्मा से, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से दर्शकों का nल जीत लिया था। इस फिल्म में उनकी जोड़ी शाहरुख खान के साथ बनी थी। अनुष्का को अभिनय का कोई अनुभव नहीं था, बावजूद इसके उन्होंने अपनी सादगी, खूबसूरती और अदायगी का ऐसा जादू चलाया कि रातों-रातों वह स्टार बन गईं। 40 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने भारत में 85 करोड़ रुपये कमाए थे।

#2

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा को बॉलीवुड के दर्शन कराने वाला भी यशराज ही है। बॉलीवुड में परिणीति का सफर फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से शुरू हुआ था। 20 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये कमाए थे। परिणीति को यशराज की फिल्म 'इशकजादे' और 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी फिल्मों में भी देखा गया, जिनके जरिए परिणीति ने बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल किया। पिछली बार परिणीति फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आई थीं।

#3

भूमि पेडनेकर

यशराज ने जिन अभिनेत्रियों को बॉलीवुड में लॉन्च किया, उनमें से एक भूमि पेडनेकर भी हैं। उन्हें ये मौका मिला 'दम लगाके हईशा' से, जिसमें उनके हीरो आयुष्मान खुराना थे। 14 करोड़ रुपये इस फिल्म को बनाने में लगे थे और इसने लगभग 113 करोड़ रुपये कमाए थे। पहली ही फिल्म से भूमि ने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था। यशराज की बदौलत बॉलीवुड को भूमि जैसी एक शानदार अदाकारा मिलीं, जिन्होंने अपने हर किरदार से दिल जीत लिया।

#4 और #5

वाणी कपूर और शरवरी वाघ

वाणी कपूर ने 2013 में आई फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। 22 करोड़ रुपये की लागत वाली इस फिल्म ने 76 करोड़ रुपये कमाए थे। अब वाणी जल्द ही यशराज फिल्म्स की वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' में नजर आएंगी। उधर फिल्म 'मुंज्या' से सुर्खियों में आईं अभिनेत्री शरवरी वाघ ने 2021 में आई 'बंटी और बबली 2' से अपनी शुरुआत की थी यह 2005 में आई यशराज की 'बंटी और बबली' का सीक्वल थी।