Page Loader
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाजों पर एक नजर 
जावेद मियांदाद इस सूची में पहले स्थान पर हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाजों पर एक नजर 

Jul 09, 2025
09:35 pm

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, लेकिन कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहद कम उम्र में यह कारनामा कर सबको चौंका दिया है। इनके बल्ले से निकले दोहरे शतक ने क्रिकेट इतिहास में इन्हें खास जगह दिला दी। शुभमन गिल ने सिर्फ 25 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन की पारी खेली थी। ऐसे में आइए दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।

#1

जावेद मियांदाद (19 साल और 140 दिन) 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 19 साल और 140 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1976 में 206 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी के दम पर टीम ने 565/5 का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान की पहली पारी में उन्होंने 410 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से 29 चौके और 2 छक्के निकले थे। वह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

#2

जॉर्ज हेडली (20 साल और 308 दिन) 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज जॉर्ज हेडली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1930 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 साल और 308 दिन की उम्र में 223 रन की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 836 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला था। हेडली ने दूसरी पारी में 385 गेंदों का सामना किया था और 28 चौके जड़ते हुए ये रन बनाए थे। ये मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया था।

#3

विनोद कांबली (21 साल और 32 दिन) 

विनोद कांबली सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 21 साल और 32 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1993 में 224 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन बनाए थे। जवाब में कांबली ने 411 गेंदों का सामना किया था और 23 चौके लगाए थे। उनकी पारी के दम पर भारतीय टीम ने 591 रन बनाए थे। टीम को पारी और 15 रन से शानदार जीत मिली थी।

#4

गैरी सोबर्स (21 साल और 213 दिन)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी गैरी सोबर्स इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 21 साल और 213 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ 365* रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान की पहली पारी 328 रन पर समाप्त हो गई थी। जवाब में सोबर्स की इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 790/3 का स्कोर बनाया था। सोबर्स ने अपनी पारी में 38 चौके लगाए थे। मुकाबला वेस्टइंडीज ने पारी और 174 रन से जीता था।