
ये हैं ADAS के साथ आने वाली 5 सबसे किफायती कारें, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
बढ़ते हादसों को देखते हुए नई कार खरीदने वालों के लिए अब लुक और अन्य फीचर्स के साथ सुरक्षा सुविधाएं बेहद जरूरी हो गई हैं। वाहन निर्माता भी इस तरफ ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके लिए ज्यादातर नए मॉडल एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस होकर आ रहे हैं, जो बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। आप भी ADAS वाली गाड़ी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको 5 किफायती विकल्प बता रहे हैं।
#1
होंडा अमेज की कीमत: 10 लाख रुपये
जापानी कार निर्माता होंडा ने पिछले साल अमेज को ADAS फीचर के साथ अपडेट किया है। इस सुविधा के साथ आने वाली यह पहली सब-कॉम्पैक्ट सेडान बन गई। तीसरी जनरेशन की होंडा अमेज के कैमरा-आधारित सिस्टम में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर हैं। यह कॉम्पैक्ट सेडान फिलहाल भारत में बिक्री के लिए सबसे किफायती मॉडल है, जिसमें यह तकनीक मौजूद है। ADAS से लैस ZX वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये है।
#2
महिंद्रा XUV 3XO की कीमत: 12.24 लाख रुपये
इस तकनीक के साथ आने वाला दूसरा सबसे किफायती मॉडल महिंद्रा एंड महिंद्रा की XUV 3XO है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसमें AX5L लेवल-2 ADAS के साथ आने वाला किफायती वेरिएंट है। यह एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं देता है। AX5L में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और AX7L में टर्बो-पेट्रोल के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलता है। इसकी कीमत 12.24 लाख रुपये है।
#3
हुंडई वेन्यू की कीमत: 12.40 लाख रुपये
दक्षिण कोरियाई कंपनी की हुंडई वेन्यू इस सूची में तीसरे नंबर पर आती है, जो लेवल-1 ADAS सुविधाएं प्रदान करती है। इसमें SX (O) वेरिएंट ADAS का एकमात्र विकल्प है। इस एडवांस सिस्टम में लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग के साथ-साथ फॉरवर्ड अवॉइडेंस असिस्ट शामिल है, जो वाहनों, पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है। इसकी शुरुआती कीमत 12.40 लाख रुपये है।
#4
होंडा सिटी की कीमत: 13.05 लाख रुपये
होंडा ने अपनी होंडा सेंसिंग तकनीक के तहत नई सिटी सेडान को ADAS के साथ भी पेश किया है। एंट्री-लेवल होंडा सिटी को छोड़कर सभी वेरिएंट- V, VX और ZX में ADAS की सुविधा उपलब्ध है। सिटी e:HEV में भी यह तकनीक पेश की जाती है। इस तकनीक में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम और ऑटो हाई-बीम असिस्ट के अलावा लेनवॉच कैमरा भी है। होंडा सिटी के V वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये है।
#5
किआ सोनेट की कीमत: 14.72 लाख रुपये
किआ मोटर्स की सोनेट भी आपके लिए ADAS के साथ आने वाला 5वां सबसे किफायती विकल्प हो सकता है। इसे पिछले साल इस तकनीक और अन्य फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था। इसमें लेवल-1 फीचर्स वाला कैमरा-आधारित ADAS सिस्टम है, जो फॉरवर्ड कोलिजन असिस्ट, लेन-कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट से लैस है। किआ सोनेट में GTX और X-लाइन वेरिएंट को इस तकनीक से लैस किया गया है। इसकी कीमत 14.72 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।