कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए 500 करोड़ रुपये देगी टाटा
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (COVID-19) के बीच व्यापारिक घरानों की तरफ से सरकार को मदद की घोषणाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में रतन टाटा ने ऐलान किया है कि टाटा ट्रस्ट इस महामारी से मुकाबले के लिए 500 करोड़ रुपये देगा। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि टाटा पहले भी जरूरत के समय देश के काम आती रही है और इस बार जरूरत सबसे बड़ी है।
इन चीजों के लिए पैसा देगी टाटा
रतन टाटा ने अपने ट्वीट में लिखा कि टाटा ट्रस्ट फ्रंटलाइन पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रोटेक्टिव गियर, बढ़ते मामलों के लिए रेस्पिरेटरी सिस्टम, टेस्टिंग किट, संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था और स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग के लिए 500 करोड़ रुपये देगा। उनकी तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि टाटा ट्रस्ट इस महामारी को मात देने में लगे सभी लोगों को सम्मान करता है।
यहां देखिये रतन टाटा का ट्वीट
महामारी के दौरान मदद को आगे आई रिलायंस
रिलायंस भी महामारी के इस समय में मदद के लिए आगे आई है। रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई में BMC के साथ मिलकर सेवल हिल्स अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के इलाज के एक 100 बेड का सेंटर तैयार किया है। यह सेंटर सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। आइसोलेशन के लिए भी एक वार्ड बनाया गया है। साथ ही रिलायंस ने अलग-अलग शहरों में गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को खाना मुहैया कराने की घोषणा की है।
कंपनी ने बढ़ाया मास्क और सुरक्षा सूट का उत्पादन
रिलायंस ने आगे होकर कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क और सुरक्षा सूट आदि का उत्पादन बढ़ा दिया है। कंपनी ने महामारी से निपटने में सहयोग के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ का दान दिया है।
ड्राइवरों की सहायता करेंगे ओला के CEO
कैब सर्विस कंपनी ओला ने लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हुए अपने ड्राइवरों की मदद के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। कंपनी के को-फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने अपने अगले साल की सैलरी ओला के ड्राइवरों की मदद के लिए देने का ऐलान किया है। कंपनी भी इस फंड में 20 करोड़ रुपये का योगदान देगी। इससे कंपनी के साथ जुड़े हजारों ड्राइवर और उनके परिवारों को फायदा होगा।
एक-एक महीने का वेतन दान करेंगे भाजपा सांसद और विधायक
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भाजपा के सभी सांसद और विधायक अपने एक-एक महीना का वेतन या मानदेय दान देंगे। पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने यह ऐलान करते हुए कहा कि यह दान केंद्रीय राहत कोष में जाएगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने की यह घोषणा
इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कोरोना से जारी जंग में वेंटीलेटर निर्माण की योजना बनाने, महिंद्रा हॉलिडेज रिसॉर्ट्स को मरीजों के लिए इस्तेमाल करने, छोटे व्यवसायों को बचाने तथा लोगों के स्वरोजगार के लिए विशेष राहत कोष बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने छोटे व्यवसायों के फिर से स्थापित करने के लिए अपना पूरा वेतन देने तथा उनके लिए फंड जुटाने की भी घोषणा की है।
भारत में सामने आए 873 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 873 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 775 लोगों का इलाज चल रहा है और 19 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 78 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।