मारुति सुजुकी को मिली मानेसर प्लांट में प्रोडक्शन शुरू करने की अनुमति
हरियाणा सरकार ने बुधवार को देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी को गुरुग्राम के मानेसर स्थित प्लांट में काम शुरू करने की अनुमति दे दी है। गुरुग्राम प्रशासन ने कहा कि कंपनी तीन की जगह केवल एक शिफ्ट में प्रोडक्शन और दूसरे काम शुरू कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह अपना काम पूरी तरह तभी शुरू करेगी जब वह लगातार प्रोडक्शन और बिक्री कर सके और मौजूदा समय में ऐसा संभव नहीं लग रहा है।
कंपनी को मिली 50 वाहनों के संचालन की अनुमति
गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने कंपनी को लॉकडाउन में संचालन की अनुमति दी है। साथ ही कंपनी को 50 वाहनों को ऑपरेट करने की इजाजत मिली है। आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों में दी गई अनुमति के अलावा कंपनी में किसी प्रकार की सर्विस या गतिविधि की इजाजत नहीं होगी। अगर ऐसा पाया जाता है तो कंपनी को इसका जिम्मेदार माना जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कंपनी ने दी यह प्रतिक्रिया
जब इस संबंध में मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कंपनी तभी अपना काम शुरू करेगी जब लगातार प्रोडक्शन कर सके और अपनी कारें बेच सके। फिलहाल यह संभव नहीं लग रहा।
22 मार्च से बंद हैं मारुति सुजुकी के प्लांट
मारुति सुजुकी इंडिया के गुरुग्राम में दो प्लांट है। इनमें से एक गुरुग्राम नगर निगम के तहत आता है, जबकि दूसरा गुरुग्राम शहर से बाहर मानेसर में स्थित है। दोनों प्लांट हर साल 15 लाख से ज्यादा कारों का निर्माण करते हैं। जनता कर्फ्यू यानी 22 मार्च से ये दोनों प्लांट पूरी तरह बंद हैं। गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस में शर्तों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी, प्राइवेट और औद्योगिक संस्थानों में काम करने की अनुमति दी थी।
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए वेंटिलेटर बनाएगी मारुति सुजुकी
बीते महीने मारुति ने वेंटिलेटर, मास्क और दूसरे सुरक्षा उपकरणों का उत्पादन करने का फैसला किया था। इसके लिए कंपनी ने वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी AgVa हेल्थकेयर के साथ हाथ मिलाया है। इनका लक्ष्य हर महीने 10,000 वेंटिलेटर तैयार करना है। वेंटिलेटर की टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और अन्य पहलूओं की जिम्मेदारी AgVa की होगी। मारुति उसे जरूरत के हिसाब से अपने सप्लायर्स के जरिये कलपुर्जे मुहैया कराएगी और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए सिस्टम अपग्रेड करने में मदद करेगी।
भारत सीट्स लिमिटेड बनाएगी प्रोटेक्टिव गियर
इसके अलावा मारुति सुजुकी का एक और ज्वाइंट वेंचर भारत सीट्स लिमिटेड प्रोटेक्शन क्लोदिंग का उत्पादन करेगी। सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही इसका उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।