भारत में सबसे बड़ा FDI निवेश, फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये में खरीदी जियो में हिस्सेदारी
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने 5.7 बिलियन डॉलर यानी 43,574 करोड़ रुपये में जियो के 9.99 प्रतिशत शेयर खरीदे हैं। यह भारत में माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बड़ा निवेश है। इस निवेश के साथ फेसबुक जियो की सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयर होल्डर बन गई है। इस डील के बाद जियो की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है। पिछले दिनों इस संभावित सौदे को लेकर मीडिया में खबरें आई थीं।
माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट का क्या मतलब हुआ?
माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट के लिहाज से यह भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर में अब तक सबसे सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) है। यानी कंपनी के एक छोटे हिस्से पर किसी टेक कंपनी का यह सबसे बड़ा निवेश है।
मार्क जकरबर्ग ने डील पर दी यह प्रतिक्रिया
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने बयान जारी कर कहा कि इस निवेश के साथ दोनों कंपनियों ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई है जो भारत के लोगों के लिए व्यापार के नए मौके पैदा करेंगे। उन्होंने कहा, "लॉकडाउन के दौरान कई एंटरप्रेन्योर को अपना व्यापार बढ़ाने और ग्राहकों के साथ जुड़ने के लिए डिजिटल टूल की जरूरत है। इसलिए हमने जियो के साथ मिलकर नए मौके बनाने के लिए हाथ मिलाया है।"
"और ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए करेंगे काम"
फेसबुक के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर डेविड फिशर और भारत ईकाई के मैनेजिंग डायरेक्टर अजित मोहन ने कहा, "यह निवेश कंपनी की भारत के प्रति प्रतिबद्धता और जियो द्वारा किए बदलाव के प्रति हमारी उत्सुकता दर्शाता है।" उन्होंने कहा, "चार साल से भी कम समय में जियो 38.8 करोड़ लोगों को ऑनलाइन ले आई, जिससे नई कंपनियों को नए उत्पाद और लोगों को जोड़ने के नए तरीके खोजने पड़े। हम जियो के साथ मिलकर और लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।"
डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करेगा यह सौदा- मुकेश अंबानी
फेसबुक के साथ जियो की साझेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा, "सभी भारतीयों के फायदे के लिए डिजिटल इकोसिस्टम बनाने और बदलाव लाने के लिए फेसबुक का हमारे सहयोगी के रूप में स्वागत करते हैं।" उन्होंने कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस संकट के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ने में कामयाब होगी।
छोटे व्यापारों पर है फेसबुक का ध्यान
जियो में निवेश के साथ फेसबुक ज्यादा लोगों को ऑनलाइन लाने के अपने सपने को पूरा करने के करीब पहुंच रही है। फेसबुक ने पिछले कुछ समय में ज्यादा लोगों को इंटरनेट पर लाने के लिए ग्रामीण में फ्री में इंटरनेट एक्सेस देने से लेकर फ्री वाई-फाई तक की सुविधा दी है। फेसबुक ने अपने बयान में कहा कि उसका उद्देश्य सभी व्यापारियों और खासकर भारत के छह करोड़ छोटे व्यापारियों के लिए व्यापार के नए मौके उपलब्ध कराना है।
व्हाट्सऐप को सुपर ऐप बनाने में मदद करेगा यह निवेश
फेसबुक ने कहा कि यह समझौता व्हाट्सऐप को सुपर ऐप बनाने में मदद करेगा। कंपनी ने कहा, "जियो के साथ मिलकर हम डिजिटल इकॉनोमी में लोगों और व्यापारों को आगे बढ़ने के नए रास्ते प्रदान करेंगे। उदाहरण के लिए जियोमार्ट और जियो के दूसरे छोटे व्यापारों को व्हाट्सऐप के जरिये एक साथ लाया जा सकता है। हम लोगों को मोबाइल पर एक साथ एक-दूसरे से जुड़ने, व्यापार करने और शॉपिंग करने के लिए सशक्त करेंगे।"
यूजर्स के मामले में सबसे आगे हैं फेसबुक, जियो और व्हाट्सऐप
भारत में फेसबुक और जियो का यूजर बेस काफी बड़ा है। पिछले साल जून में भारत में फेसबुक के यूजर्स दुनिया में सबसे ज्यादा हो गए थे। उस समय भारत में लगभग 24.1 करोड़ (कुल यूजर्स का 11 प्रतिशत) लोग फेसबुक इस्तेमाल कर रहे थे। इसके अलावा व्हाट्सऐप का भी यूजर बेस भारत में सबसे बड़ा है। यहां लगभग 40 करोड़ लोग व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं। अगर जियो की बात करें तो इसके सब्सक्राइबर की संख्या लगभग 38.5 करोड़ है।