ये हैं नवंबर 2018 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारें
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का ऑटो इंडस्ट्री में दबदबा कायम है। नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांचों कारें मारुति सुजुकी की ही हैं। अगर पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की सूची देखें तो इनमें से छह कारें मारुति सुजुकी की हैं। नवंबर ने देशभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। आइये एक नजर डालते हैं पिछले महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों पर।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
स्विफ्ट की नवंबर में 22,191 यूनिट्स बेची गई। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 hp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सितंबर में कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत Rs. 4.99 लाख (दिल्ली में एक्स शोरूम) रखी गई है। स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन में भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 82 hp की पावर देता है। इसमें लगा 1.3 लीटर डीजल इंजन 74 bhp की पावर देता है।
मारुति सुजुकी डिजायर
नवंबर में डिजायर की 21,037 यूनिट्स बेची गई। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत Rs. 6.09 लाख से शुरू होती है। डिजायर में मारुति सुुजकी स्विफ्ट वाला इंजन लगा है। डिजायर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 1.3 लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन 74 bhp की पावर और 190 Nm का जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी बलेनो
बलेनो की नवंबर में 18,649 यूनिट्स बेची गई। इसकी कीमत Rs. 5.85 लाख से शुरू होती है। मारुति बलेनो को अक्टूबर 2015 में भारत में लॉन्च किया गया था। अब तक इसकी पांच लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन 83 hp की पावर और डीजल इंजन 75 bhp की पावर जनरेट करता है। 2016 से बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
कंपनी ने नवंबर में ऑल्टो की 18,643 यूनिट्स बेची। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार है। ऑल्टो में लगा इंजन 68 PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT का विकल्प दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 24.07 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसकी कीमत Rs. 2.8 लाख से शुरू होती है। हाल ही में ऑल्टो 800 के बंद होने की खबरें आई थीं।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा अपने सेमगेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। नवंबर में विटारा ब्रेजा की 14,378 यूनिट्स बेची गई। कंपनी ने 2017-18 में विटारा ब्रेजा की 1.48 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री की है। लॉन्चिंग से लेकर अब तक इसकी 3.57 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। इसके AMT वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत Rs. 8.60 लाख से शुरू होती है।