अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट के बावजूद फिलहाल और निवेश नहीं करेगी LIC
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) फिलहाल अडाणी समूह में और निवेश करने के बारे में नहीं सोच रही है। LIC ने हाल ही में अडाणी समूह के 20,000 करोड़ के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) में ऊपरी प्राइस बैंड में निवेश किया था। गौरतलब है कि अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद समूह के शेयर अब सस्ते भाव पर उपलब्ध हैं।
LIC ने क्या कहा?
LIC के चेयरमैन एमआर कुमार ने न्यूज चैनल CNBC-TV18 से बातचीत के दौरान निवेश के बारे में पूछे जाने पर कहा कि LIC अभी कुछ भी करने के बारे में नहीं सोच रही है। उन्होंने आगे कहा कि शेयर बहुत कम समय में तेजी से गिरे हैं और ऐसे में यह फैसला लेना सही नहीं था कि अडाणी समूह में जो उसकी निवेश वैल्यू है, उसे बेचने की आवश्यकता थी या इससे जुड़ा कोई और कदम लेना चाहिए था।
अडाणी समूह में कितना है LIC का निवेश?
केंद्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, LIC ने पिछले कई वर्षों में अडाणी समूह की कंपनियों में कुल 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहीं चेयरमैन एमआर कुमार ने भरोसा जताया कि अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट और शेयर बाजार के खराब प्रदर्शन के बावजूद LIC के एम्बेडेड निवेश मूल्य पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा और उसे अब तक अपने निवेश पर सकारात्मक रिटर्न मिला है।
क्यों गिरे थे अडाणी समूह के शेयर?
अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में गौतम अडाणी पर 'कार्पोरेट जगत की सबसे बड़ी धोखाधड़ी' का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडाणी समूह की कंपनियों पर इतना कर्ज है, जो पूरे समूह को वित्तीय तौर पर अधिक जोखिम वाली स्थिति में खड़ा कर देता है। अडाणी पर अपने परिवार के जरिए फर्जी कंपनी चलाने का आरोप भी लगाया गया है। समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है।
रिपोर्ट आने के बाद डूबे थे LIC के करोड़ों रुपये
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी समूह से जुड़ी कंपनियों के शेयरों की कीमत में भारी गिरावट हुई थी और इसे चलते LIC को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। बतौर रिपोर्ट्स, LIC के पास अडाणी एंटरप्राइजेज में 4.23 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट में 9.14 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 5.96 प्रतिशत, अडाणी ट्रांसमिशन में 3.65 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन गैस में 1.28 प्रतिशत, ACC में 6.41 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 6.32 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।