NDTV में बड़ी हिस्सेदारी खरीदेगा अडाणी ग्रुप, मीडिया कंपनी ने कहा- फाउंडर्स ने नहीं दी सहमति
अडाणी समूह की ओर से मीडिया ग्रुप NDTV में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी जाएगी और इससे जुड़े ऑफर की डीटेल्स सामने आई हैं। बिजनेसमैन गौतम अडाणी के ग्रुप के पास जल्द न्यू दिल्ली टेलीविजन (NDTV) का नियंत्रण होगा और इसने 294 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इसके 29.18 प्रतिशत स्टेक खरीदने की पेशकश की है। NDTV की कुल शेयरहोल्डिंग 55.18 प्रतिशत तक पहुंचने के साथ अडाणी की कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMNL) के पास इसके 26 प्रतिशत शेयर होंगे।
NDTV को दिया गया ओपेन ऑफर
AMG मीडिया नेटवर्क्स ने आधिकारिक रिलीज में ओपेन ऑफर के बारे में बताया। इसने लिखा, 'AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMNL) की ओनरशिप वाली विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) अब RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 प्रतिशत इक्विटी शेयर खरीदने जा रही है, जो NDTV की प्रमोटर कंपनी है।' इस कदम के साथ SEBI की टेकओवर रेग्युलेशंस के हिसाब से NDTV को ओपेन ऑफर मिलेगा और इसका बड़ा हिस्सा अडाणी ग्रुप के पास आ सकता है।
NDTV का प्रमोटर ग्रुप है RRPR
आसान भाषा में समझें तो RRPR दरअसल NDTV का प्रमोटर ग्रुप है और इसके पास कंपनी की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे अडाणी समूह खरीदने जा रहा है। अब VCPL ने AMNL और (डील से जुड़े दूसरे पक्ष) AEL के साथ मिलकर एक ओपेन ऑफर NDTV को दिया है। इसमें SEBI के (सब्सटेंशियल एक्विजिशन ऑफ शेयर्स एंड टेकओवर्स) रेग्युलेशंस, 2011 का पालन करते हुए 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी NDTV में लेने की पेशकश की गई है।
ऑफर के लिए करना होगा इतना भुगतान
एक BSE फाइलिंग में कहा गया है कि इस ओपेन ऑफर में करीब 492.8 करोड़ का भुगतान कैश में करना होगा। AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के CEO संजय पुगालिया ने कहा, "यह एक्विजिशन न्यू एज मीडिया प्लेटफॉर्म्स की दिशा में कदम बढ़ा रहे AMNL के सफर में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है।" अभी RRPR के शेयर प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास हैं, जिन्हें VCPL पूरी तरह एक्वायर करने जा रही है।
मीडिया बिजनेस में सक्रिय हुआ है अडाणी ग्रुप
वित्तीय वर्ष 2022 में NDTV ने कुल 421 करोड़ रुपये का रेवन्यू 123 करोड़ रुपये के EBITDA के साथ रिकॉर्ड किया। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 85 करोड़ रुपये का रहा। आपको बता दें, अडाणी ग्रुप बीते कुछ साल में मीडिया बिजनेस में तेजी से सक्रिय हुआ है और इसने हाल ही में राघव बहल के क्विंटिलियन मीडिया में भी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। नई डील के साथ AMNL की कोशिश न्यू मीडिया प्लेटफॉर्म्स लाने की है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले महीने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान बने हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है और उनकी अनुमानित संपत्ति करीब 115.5 अरब डॉलर की है।
NDTV फाउंडर्स की सहमति के बिना हुआ एक्विजिशन?
डील से जुड़ी खबर सामने आने के बाद NDTV ग्रुप ने मामले पर अपना पक्ष रखा है और चौंकाने वाला दावा किया है। NDTV के मुताबिक, बिना कंपनी फाउंडर्स की सहमति के 29.18 प्रतिशत हिस्सा अडाणी समूह से जुड़े VCPL को ट्रांसफर किया गया। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेस को बताया है कि यह एक्विजिशन 'बिना NDTV फाउंडर्स को इनपुट दिए, सूचित किए और बिना उनकी सहमति लिए' हुआ है। ऐसा है तो टकराव की स्थिति देखने को मिल सकती है।