कर्मचारियों के PF के पैसे शेयर बाजार में लगाएगा EPFO, वित्त मंत्रालय से मांगी मंजूरी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) से होने वाली आय को शेयर बाजार में निवेश करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वित्त मंत्रालय के साथ बातचीत चल रही है। अगर मंत्रालय से मंजूरी मिलती है तो EPFO कर्मचारियों की भविष्य निधि (PF) का पैसा शेयर बाजार में निवेश कर सकेगा। मार्च में हुई EPFO के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, EPFO खाताधारक के खाते में जमा रकम को अलग-अलग तरीके से निवेश करता है। इस निवेश के जरिए होने वाली कमाई का एक हिस्सा खाताधारकों को ब्याज के तौर पर दिया जाता है। वित्त मंत्रालय के नियमों के मुताबिक, EPFO अपनी आय का 5 से 15 प्रतिशत तक हिस्सा इक्विटी और संबंधित फंड्स में निवेश कर सकता है। हालांकि, EPFO अब इन नियमों में भी बदलाव की मांग कर रहा है।
क्या रहेगी निवेश की रणनीति?
अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO ने वित्त मंत्रालय को ऐसे सुझाव दिए हैं, जो बाजार की अस्थिरता के बावजूद ज्यादा निवेश करने में कारगर हो सकते हैं। इनमें से एक बदलाव ये है कि ETF रिटर्न की गणना अब सेंसेक्स के 5 साल के औसत रिटर्न के आधार पर की जाएगी। पहले ये 4 साल के आधार पर की जाती थी। हालांकि, वित्त और श्रम मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही आगे फैसला लिया जाएगा।
शेयर बाजार में कितना निवेश कर रहा है EPFO?
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, EPFO ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई अवधि में ETF में 13,017 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में 53,081 करोड़, 2021-22 में 43,568 करोड़ और 2020-21 में 32,071 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान ये राशि 31,501 करोड़ और 2018-19 में 27,974 करोड़ रुपये थी।
हाल ही में बढ़ाई गई EPF पर ब्याज दर
इसी साल 24 जुलाई को EPFO ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। एक सर्कुलर के मुताबिक, PF खाता धारकों को अब 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। पहले ये दर 8.10 प्रतिशत थी। EPF बोर्ड ने इसी साल मार्च में ब्याज दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। करीब 7 करोड़ खाताधारकों को इसका लाभ मिलेगा। अगस्त तक ब्याज की राशि खाते में आने की बात कही जा रही थी।