इस आसान प्रक्रिया से UAN पासवर्ड को करें रिसेट
प्रोविडेंट फंड (PF) की जानकारी के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है। इसके बाद आपको EPFO में लॉग-इन करने के लिए पासवर्ड बनाना होता है। इस प्रक्रिया के बाद आप कभी भी PF अकाउंट के बारे में ऑनलाइन जानकारी देख सकते हैं, लेकिन कभी-कभी पासवर्ड याद नहीं रहता। जिसके बाद EPFO में लॉग-इन करना कठिन हो जाता है। ऐसे में आप अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
क्या है UAN?
UAN 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जिसे EPFO मालिक और कर्मचारी दोनों को प्रदान करता है। जिससे वे EPF खाते में योगदान दे सकें। नौकरी बदलने के बाद भी आपका UAN नहीं बदलता है।
इस तरह करें UAN के पासवर्ड को रिसेट
सबसे पहले EPFO की अधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं। अब आपके सामने होमपेज खुलेगा, इसमें सबसे नीचे जाकर 'Employers Portal' पर क्लिक करें। अब आपके सामने लॉग इन करने का विकल्प दिखेगा। इसके बाद आपको नीचे लिखे 'Forgot Password' पर क्लिक करना होगा। अब नए पेज में अपना UAN नंबर डालें और साथ में दिए गए कैप्चा बॉक्स को भरें। इस प्रकिया के बाद सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका UAN और मोबाइल नंबर के दो अंक दिख रहे होंगे।
OTP के जरिए होगा पासवर्ड रिसेट
पासवर्ड को रिसेट करने के लिए OTP प्राप्त पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर कुछ अंकों का OTP आएगा। इसे सबसे नीचे OTP बॉक्स में भरें और वेरिफाई बटन पर क्लिक करें। OTP वेरीफाई के बाद एक नया पासवर्ड बनाने का विकल्प आएगा। एक बॉक्स में नया पासवर्ड भरें और दूसरे में उसे कंफर्म करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।
अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ये करें
अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो पुरानी प्रक्रिया के साथ OTP तक आएं। OTP प्राप्त की जगह 'No' पर क्लिक करें। यहां पर आपको अपनी पहचान साबित करनी होगी। इसके लिए आपको EPFO में दिए गए डेटा की सही जानकारी देनी होगी। इस प्रक्रिया के बाद आधार कार्ड या पैन कार्ड का नंबर डालें। इसके बाद आपको नया फोन नंबर डालने का विकल्प आएगा, उसे भरें। OTP के जरिए मोबाइल नंबर वेरिफाई करें और अपना पासवर्ड रिसेट करें।
सुरक्षा को देखते हुए बनाएं मजबूत पासवर्ड
पासवर्ड में कम से कम आठ कैरेक्टर होने चाहिए। कम से कम एक अक्षर कैपिटल लैटर में होना चाहिए। एक या दो स्पेशल कैरेक्टर के साथ कम से कम चार अल्फाबेट्स और दो अंक होने चाहिए। अपने पासवर्ड में मिलते जुलते शब्द जैसे '0' की जगह 'O' लिख सकते हैं। सभी वेबसाइट/ऐप के पासवर्ड को एक जैसा नहीं रखना चाहिए। अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्मतिथि या फोन नंबर पासवर्ड में इस्तेमाल न करें।