भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो उड़ जाएँगे PF खाते से पैसे
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने छह करोड़ से ज़्यादा खाताधारकों को चेतावनी दी है। ख़बरों के अनुसार, EPFO ने खाताधारकों को चेतावनी जारी करते हुए फ़र्जी कॉल से सावधान रहने के लिए कहा है। EPFO ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले लोग EPFO का कर्मचारी बनकर आपकी निजी जानकारी माँगकर आपके EPF खाते से पैसे उड़ा सकते हैं, इसलिए उनके साथ कोई जानकारी शेयर न करें। आइए इसके बारे में और जानें।
खाताधारक रहें फ़र्जी कॉल से सावधान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EPFO ने ट्वीट करके अपने खाताधारकों से कहा है कि EPFO आपको कभी भी व्यक्तिगत निजी जानकारी शेयर करने के लिए नहीं कहता है। इसके अलावा EPFO आपसे बैंक में पैसे जमा करने के लिए भी नहीं कहता है। EPFO ने आग कहा कि अगर कोई आपसे फोन पर आधार, पैन, UAN या बैंक की जानकारी माँगता है, तो सावधान हो जाएँ। खाताधारक ऐसे फ़र्जी कॉल से सावधान रहें।
EPFO का ट्वीट
आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है UAN
बता दें कि खाताधारक के व्यक्तिगत डाटा के लीकेज और धोखाधड़ी को रोकने को लेकर क्लेम सेटलमेंट स्टेटस को चेक करने के लिए UAN आधारित इंक्वायरी सिस्टम को केवल EPFO की वेबसाइट पर मेंबर पासबुक ऐप्लिकेशन के ज़रिए ही पहुँचा जा सकता है। वहाँ आपको अपने यूज़र आईडी और पासबुक से लॉग-इन करना होता है। उसके बाद ही क्लेम सेटलमेंट की स्थिति का पता चलता है। UAN को आधार कार्ड से भी लिंक कर दिया गया है।
पेंशन से जुड़े नियम में बदलाव की तैयारी कर रहा है EPFO
ख़बरों के अनुसार, EPFO पेंशन से जुड़े एक बड़े नियम में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, पेंशन के लिए उम्र सीमा को 58 साल से बढ़ाकर 60 साल किया जा सकता है। मौजूदा समय में अलग-अलग जगह नौकरी करते हुए भी अगर आपकी सर्विस हिस्ट्री 10 साल हो जाती है, तो आप पेंशन पाने के हक़दार बन जाते हैं और 58 साल की उम्र पार होने पर आपको मासिक पेंशन के तौर पर पैसा मिलने लगता है।
धोखाधड़ी से बचने के उपाय
अगर आप इस तरह की धोखाधड़ी वाले कॉल से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह बात समझ लें कि कभी भी कोई सरकारी कर्मचारी आपसे फोन करके आपकी व्यक्तिगत निजी जानकारी नहीं माँगता है। इसके अलावा अगर आपको ऐसी कोई कॉल आती है, तो सबसे पहले कस्टमर केयर को फोन करके उसकी पुष्टि कर लें। इस तरह आपको पता चल जाएगा कि आपको आने वाली कॉल फ़ेक थी या असली। ऐसा करके आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।